Featured Image

Pyaar Ka Panchayat: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब टीवी और ओटीटी पर भी बड़ा दांव खेलने जा रही है. पहली बार इस क्षेत्र में ‘प्यार का पंचायत’ नामक रियलिटी शो बनाया जा रहा है, जिसकी मेजबानी डिंपल सिंह और राहुल दोस्त करेंगे. यह शो 2026 में रिलीज होगा और इसका फॉर्मेट एमटीवी के चर्चित ‘स्प्लिट्सविला’ से प्रेरित होगा.

16 प्रतिभागी करेंगे मुकाबला

एआर7 एंटरटेनमेंट के इस शो में 16 कंटेस्टेंट अलग-अलग टास्क और चैलेंज में हिस्सा लेंगे. निर्देशन बंटी दुबे और सुनील मझी संभाल रहे हैं जबकि प्रोडक्शन मैनेजमेंट अजय निगम के पास है. पहली बार भोजपुरी दर्शकों को ऐसा शो मिलेगा जो न केवल मनोरंजन देगा बल्कि हिंदी शो की तरह प्रतिस्पर्धा और रोमांच का नया अनुभव भी कराएगा.

इसे भी पढ़ें-570 करोड़ क्लब में शामिल हुई मोहित सूरी की फिल्म, हंसल मेहता बोले- पर्दे से नजरें हटाना मुश्किल

दूसरा रियलिटी शो भी लाइनअप में

‘प्यार का पंचायत’ के बाद एआर7 फिल्म्स ने बिग बॉस जैसी थीम वाला एक और शो तैयार करने की घोषणा की है. इसमें 15 कलाकार और 4 निर्देशक शामिल होंगे. शो की शूटिंग जुलाई 2026 में उत्तर प्रदेश में की जाएगी और इसकी मेजबानी भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री करेंगी.

विजेता को मिलेगा बड़ा इनाम

इस शो के विजेता को 11 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी. निर्माताओं का कहना है कि इन दोनों प्रोजेक्ट्स से भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी और यह मुख्यधारा के टेलीविजन और ओटीटी कंटेंट के बराबरी पर खड़ी होगी.

इसे भी पढ़ें-

टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के धमाकेदार एक्शन से फैंस उत्साहित

आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?

सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी

रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई

नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट

अन्य संबंधित खबरें: