Featured Image

Viral Video: बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल स्थित सलौना ढाला की एक वीडियो तेजी से वायरल(Viral Video) हो रही है. यह वीडियो शुक्रवार की है और वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे ट्रैक पर अचानक एक महिला कूद गई है, लेकिन ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसकी जान बचा ली है. हालांकि ट्रेन रुकने से पहले महिला इंजन के नीचे आ गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया(Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जाता है कि महिला की पहचान 55 वर्षीय सरस्वती देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला रेलवे ट्रैक के किनारे चलते-चलते अचानक गिर पड़ी, उसी समय सलौना स्टेशन से खुली एक पैसेंजर ट्रेन वहां आ पहुंची. इंजन के नीचे आने के बावजूद महिला की जान बच गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://hellocities24.com/wp-content/uploads/2025/04/Viral-Video.mp4
Source Prabhat Khabar

स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इंजन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिर, कान और हाथ-पैर में चोटें आई हैं, लेकिन हालत स्थिर बताई जा रही है.

हाथ में क्यों था आधार कार्ड?

परिजनों की मानें, तो सरस्वती देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और पहले भी कई बार बिना बताए घर से निकल जाया करती थीं. गुरुवार को भी वह ऐसे ही घर से निकली थीं और संभवतः अचानक चक्कर खाकर ट्रैक पर गिर गईं. घटना के समय उनके हाथ में आधार कार्ड था, जिससे उनकी पहचान हो सकी.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: