Bhagalpur News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां की सुरक्षा में शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यलय के दीक्षांत समारोह के दौरान भारी चूक हो गई. ये चूक तब हुई जब राज्यपाल 48 वें दीक्षांत समारोह में अमर शहीद तिलकामांझी की की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर रहे थे. तभी एक छात्र सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मंच के समीप पहुंच गया और नारेबाजी करते हुए अपनी शिकायतों से जुड़ी पर्चियां हवा में उड़ा दीं. यह पूरी घटना राज्यपाल की मौजूदगी में हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई.

छात्र आलोक राज ने विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर नारेबाजी की. सुरक्षा बलों ने उसे पकड़कर समारोह स्थल से बाहर कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कड़ी पूछताछ कर रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिकायत की पर्ची उड़ाई

बताया जा रहा कि राज्यपाल के पुष्पांजलि के समय विश्वविद्यालय के आईआरएपीएम के छात्र आलोक राज भीड़ से निकलकर शिकायतों की पर्ची निकाल नारेबाजी करते हुए उड़ा दी गई. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने उसे पकड़ कर समारोह स्थल से बाहर ले गई.

इसे भी पढ़ें

शिकायत की पर्ची

कई समस्याओं पर चिल्लाते नजर आया छात्र

पुलिस द्वारा पकड़ कर ले जाने के दौरान आलोक राज द्वारा विभाग में पानी, बिजली, शौचालय, छत के गिरने जैसी समस्या के बारे में चिल्लाते नजर आया. वहीं, पुलिस छात्र आलोक राज को थाने लेकर चली गई और पूछताछ कर रही है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: