Video: ब्राजील में गूंजा ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’, भावुक हुए पीएम मोदी, ताली बजाकर दिया सम्मान

Featured Image

PM Modi Brazil Visit Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील पहुंचे, जहां रियो डी जनेरियो में उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने पारंपरिक नृत्य और देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया. जब “ये देश नहीं मिटने दूंगा” गाने पर एक भावुक डांस परफॉर्मेंस हुआ, तो पीएम मोदी खुद को रोक नहीं सके और तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और भारतीय समुदाय में गर्व की लहर दौड़ गई है.

रियो डी जनेरियो में गूंजा देशप्रेम, मोदी ने कहा- उपयोगी संवाद की उम्मीद

Also Read-बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी का रियो डी जनेरियो के गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया. यह यात्रा 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भागीदारी के लिए हो रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं और राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर ब्रासीलिया में द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. उन्होंने इस यात्रा से सकारात्मक बैठकें और उपयोगी संवाद की उम्मीद जताई है.

“भारत माता की जय” से गूंज उठा होटल परिसर

ब्राजील में बसे भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री के होटल पहुंचते ही “भारत माता की जय” के नारों से स्वागत किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर डांस प्रस्तुत किया गया, जिसमें “ये देश नहीं मिटने दूंगा” जैसे गीतों ने भावनाओं को नई ऊंचाई दी. पूरी शाम देशभक्ति, संगीत और भारतीय परंपरा की झलक से भरी रही, और पीएम मोदी ने वहां मौजूद हर शख्स से संवाद भी किया.

इसे भी पढ़ें-

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

अन्य संबंधित खबरें: