
Bhagalpur News: विषहरी पूजा को लेकर भागलपुर नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं. रविवार को निगम की ओर से विसर्जन मार्गों पर पेड़ों की टहनियों की छंटाई करायी गयी, वहीं तालाबों और घाटों की सफाई का काम भी पूरा कर लिया गया. हाल ही में हुई केंद्रीय पूजा समिति की बैठक में उठाई गई मांगों पर निगम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की है.
सफाई और रोशनी पर रहेगा खास ध्यान
समिति के अनुरोध पर पूजा स्थलों पर विशेष सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी. विषहरी स्थान चौक पर पानी का टैंकर लगाया जाएगा. चंपानगर, नाथनगर और अन्य पूजा स्थलों पर खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत होगी. प्रतिमा स्थल और मेले के मैदान की समुचित सफाई के साथ चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा.
घाटों की बैरिकेडिंग और जलकुंभी हटाने का काम शुरू
चंपानगर विसर्जन घाट की सफाई और बैरिकेडिंग का कार्य निगम ने शुरू कर दिया है. तालाब और घाटों से जलकुंभी हटाई जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
मुख्य मार्गों पर मरम्मत और समतलीकरण
नगर निगम ने भोलानाथ पुल होकर जाने वाले विसर्जन मार्ग पर विशेष ध्यान देना शुरू किया है. मिरजानहाट चौक से बौंसी पुल तक और गुमटी नंबर-2 के आसपास की सड़कों को समतल किया जा रहा है.
जलजमाव से निपटने की तैयारी
इशाकचक विषहरी स्थान के पास नाले की उड़ाही कर मेले के लिए जमीन समतल करायी जा रही है. वहीं हुसैनाबाद, अंबाबाग और आजादनगर इलाके में जलजमाव की समस्या को दूर करने की व्यवस्था की जा रही है. भोलानाथ पुल अंडरपास से पानी निकालने के लिए भी निगम ने टैंकरों की तैनाती की योजना बनाई है.
इसे भी पढ़ें-
भ्रष्टाचार-भारी महंगाई पर फूटा राजद का गुस्सा, तेजस्वी की यात्रा को लेकर बनी नई रणनीति
भागलपुर में 18 अगस्त से चलेगा ईवीएम जागरूकता रथ, मतदाता सीखेंगे मतदान की प्रक्रिया
रील्स बनाते समय हादसा, बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत
सरैया हॉल्ट स्टेशन से 4120 रुपये की चोरी, 10 बदमाश फरार