- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो
Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में 13 सितंबर 2024 शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस (Bhagalpur-Howrah Vande Bharat Express) का ट्रायल रन सफल रहा. सुबह में ट्रेन का रैक हावड़ा से भागलपुर स्टेशन पहुंची थी. चमचमाती रैक को देख प्लेटफॉर्म पर मौजूदा यात्रियों में किसी ने सेल्फी ली, तो किसी ने सटकर फोटो लिया.

Bhagalpur News : भागलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का 13 सितंबर 2024 शुक्रवार को ट्रायल लिया गया. ट्रायल दुमका तक हुआ और यह सफल रहा. ट्रायल रन के लिए भागलपुर जंक्शन से इस ट्रेन को रवाना किया गया. ट्रेन दोपहर ढाई बजे 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड में दुमका स्टेशन पहुंची और आधा घंटे के बाद भागलपुर लौट आयी. हालांकि, स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन की गति काफी कम हो गई थी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक सुबह में हावड़ा से भागलपुर पहुंची थी. चमचमाती ट्रेन को देख हर कोई आकर्षित हुआ. कई लोगों ने सेल्फी ली, तो कुछ लोगों ने ट्रेन से सटकर फोटो कराया. हावड़ा से आने वाली इस रैक में एक मुख्य चालक, एक सहायक चालक, तीन इलेक्ट्रीशियन व ट्रेन मेंटेनेंस के लिए पांच कर्मी थे.
15 सितंबर को होगा उद्घाटन
HIGHLIGHTS :
- भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का दुमका तक हुआ ट्रायल रन.
- दुमका रेलवे स्टेशन तक जाने के बाद वापस हुई ट्रेन.
- 15 को होगा उद्घाटन, 17 से ट्रेन का होगा स्थायी रूप से परिचालन.
- DRM ने बतायी ट्रेन की खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को दोपहर 11 बजे भागलपुर में होगा और यह उद्घाटन ट्रेन बनकर चलेगी. इसके बाद 17 सितंबर से स्थायी रूप से दोनों दिशाओं में परिचालन होगा. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन जब भागलपुर से चलेगी, तो रात को आठ बजे हावड़ा पहुंचेगी.
02310 BGP-HWH Inaugural Special Express
Date of regular run : 17 September, 2024
ट्रायल रन के पूर्व डीआरएम ने स्टेशन का लिया जायजा
डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह को लेकर जंक्शन के छह नंबर प्लेटफॉर्म पर बन रहे पंडाल का भी जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने मंच के बगल में अतिथियों के बैठने की व्यवस्था को लेकर बात की और मंच के सामने उन्हें बैठाने का निर्देश दिया. भागलपुर जंक्शन पर सुबह में जब यह ट्रेन पहुंची, तो इससे पहले ही छह नंबर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गयी थी. प्लेटफॉम पर किसी भी बाहरी व यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. पूरे प्लेटफॉर्म को खाली करा दिया गया था. स्टेशन के आधे भाग को रस्सी से बांध कर बैरिकेडिंग की गयी थी. .
ट्रेन आने पर की गयी सफाई
ट्रायल रन से ट्रेन जब लौटी तो उसके सभी कोच की सफाई करायी गयी. रेल कर्मियों द्वारा व हावड़ा से आये मेंटेनेंस कर्मियों द्वारा पूरी जांच पड़ताल की गयी.
डीआरएम ने बतायी खासियत
ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में मौजूद डीआरएम मालदा मनीष कुमार गुप्ता ने इसकी खासियत बतायी. उन्होंने बतायाकि ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है. यह काफी सुरक्षित है. 110 की स्पीड में भी यह रफ्तार महसूस नहीं होने देती. चारों दिशाओं में कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए एंटी कोलिजन डिवाइस यानी कवच दी गयी है.