
PM Rojgar Yojana: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश के युवाओं के लिए “प्रधान मंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” की घोषणा की. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का विशेष फंड तैयार किया गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से देशभर में लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसका उद्देश्य केवल नौकरी देना नहीं है, बल्कि युवाओं के कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देना भी है. सरकार का लक्ष्य है कि युवा न केवल रोजगार पाएं बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त करें, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.
इसे भी पढ़ें-भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन
युवाओं को पहली नौकरी पर 15 हजार रुपये का प्रोत्साहन
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत पहली बार किसी कंपनी या संस्था में नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी. इसका मकसद युवाओं को औपचारिक रोजगार की ओर आकर्षित करना और उनकी शुरुआती आर्थिक जरूरतों में मदद करना है.
योजना से बनेगा आत्मनिर्भर भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को भारत के विकास और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करेगी. योजना आज से पूरे देश में लागू हो गई है और युवा इसके तहत अपने करियर को सशक्त बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन