- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

UP Encounter : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश जाहिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. जाहिद पर शराब तस्करी के साथ आरपीएफ के दो जवानों की हत्या का आरोप था. आरपीएफ के दो सिपाहियों जावेद खान और प्रमोद को शराब तस्करों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था.
UP Encounter : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक लाख के इनामी बदमाश जाहिद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. जाहिद ऊर्फ सोनू पटना के फुलवारीशरीफ के मंसूर गली का रहने वाला था. सोनू का सहयोगी फरार होने में सफल रहा. इस एनकाउंटर में यूपी पुलिस के दो जवान भी जख्मी हुए हैं. जाहिद पर शराब तस्करी के साथ आरफीएनऊ के दो जवानों की हत्या का आरोप था. आरपीएफ के दो जवान जावेद खान और प्रमोद को चलती ट्रेन से नींचे फेंक दिया था. इसके बाद इसका नाम सामने आया था और यूपी पुलिस लगातार इसके पीछे लगी थी. एक लाख का इनामी था.
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार
मुठभेड़ में ढेर किया गया बदमाश बिहार के पटना का रहना वाला है. वह गाजीपुर के गहमर इलाके में फिर शराब तस्करी शुरू करने की फिराक में था. पुलिस को भनक लगते ही थाना गहमर, गाजीपुर की पुलिस, जीआरपी और नोएडा एसटीएफ की यूनिट ने मौके पर पहुंचकर उसकी घेराबंद कर ली.
घेराबंदी के दौरान मो जाहिद ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में जाहिद भी गंभीर रूप से घायल हुआ. जिला न्यायालय में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
RPF जवानों को चलती ट्रेन से फेंक दिया था नीचे
मो जाहिद उर्फ सोनू और उसका सहयोगी यूपी से ही बिहार में शराब तस्करी करता था. 19 अगस्त की रात को शराब की खेप लेकर गुवाहाटी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार हुये थे. उसी बोगी में आरपीएफ के जवान जावेद खान व प्रमोद कुमार की भी ड्यूटी लगी थी. इन दोनों को मोकामा तक आना था. इस बीच दोनों जवानों को शराब की खेप की जानकारी मिली तो उसे जब्त करने की कोशिश की. लेकिन मो जाहिद उर्फ सोनू के ग्रुप से दोनों जवानों की मारपीट हो गयी. मो जाहिद और उसके ग्रुप ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया लेकिन जवानों ने ऐसा करने नहीं दिया.
इसके बाद शराब माफियाओं ने दोनों जवानो को चलती ट्रेन से फेंक कर हत्या कर दी. उन दोनों जवानों का शव 20 अगस्त को गहमर थाना के बकैनिया गांव में झाड़ी में मिला था. दिल्ली-कोलकाता मुख्य रेल मार्ग पर बकैनिया गांव के समीप आठ सौ मीटर के फासले पर अप व डाउन लाइन में शव मिला था.