बिहार में अटूट प्रेम ने कराया यह काम, मां और भाई के सामने प्रेमी ने प्रेमिका की भर दी मांग, मचा बबाल

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में अजीबोगरीब और रोचक कारनामा देखने को मिला. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सरेआम मांग भर दी. फिर क्या था, ऐसा होते ही लड़की की मां और उसका चचेरा भाई आ धमका और जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा होने लगा. यह वारदात रेलवे स्टेशन(Bhagalpur ) परिसर की है. हाई वोल्टेज को देख भीड़ जुट गयी. मामला को शांत करते हुए 112 की टीम दोनों को पूछताछ के लिए कोतवाली थाना ले गई है. प्रेमिका कोमल यादव अपने प्रेमी सूरज से तब से प्रेम करती थी जब वह इंटर में थी.

तकरीबन 6 वर्षों से दोनों में अटूट प्यार था, रविवार 20 अप्रैल, 2025 को जब प्रेमिका कोमल अपनी मां और चचेरे भाई के साथ शादी समारोह में साहिबगंज जा रही थी, उसी क्रम में कोमल का प्रेमी सूरज भी उसका पीछा करते हुए इस ट्रेन से भागलपुर पहुंच गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर स्टेशन(Bhagalpur ) पर उसे ट्रेन से उतार कर सरेआम मांग में सिंदूर भर अपना बना लिया. गौरतलब हो की 20 वर्षीय कोमल BA पार्ट वन में बरियारपुर में पढ़ाई कर रही है, कोमल को सूरत से इंटर मे ही कोचिंग में पढ़ाई करते हुए आंखें चार हुई तब से दोनों एक दूसरे के संपर्क में है दोनों बरियारपुर के ही रहने वाले हैं

इसे भी पढ़ें

सियालदह मंडल में मातृभूमि लोकल ट्रेनों के 03 महिला डिब्बों में अब पुरुष यात्री भी कर सकेंगे यात्रा

दोनों प्रेमी जोड़ी को पुलिस सिविर में रखा बंद

प्रेमिका की मां और उसका चचेरा भाई आग बबूला हो गया. हाई वोल्टेज ड्रामा होने लगा. घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची. ट्रैफिक पुलिस ने 112 पर कॉल कर दिया. 112 की टीम के आने तक प्रेमी जोड़ी को पुलिस सिविर में बंद रखा गया, वहीं, कुछ देर बाद 112 की टीम पूछताछ के लिए दोनों को कोतवाली थाना ले गई.

लड़की की रोती बिलखती मां ने क्या कहा?

लड़की की रोती बिलखती मां ने कहा यह लड़का मेरी बेटी का पीछा करते हुए बरियारपुर से भागलपुर पहुंच गया] जहां मेरी बेटी को ट्रेन से उतार कर सरेआम बदतमीजी करना शुरू कर दिया. इस मामले को लेकर लड़की ने बताया मैं तीन-चार महीने से अपने प्रेमी सूरज के संपर्क में हूं. वही, प्रेमी सूरज ने बताया कि मैं 6 वर्षों से इसको जान रहा हूं,

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: