Featured Image

TMBU: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को डेढ़ माह गुजर चुका है, लेकिन हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अब भी अधर में है. पार्ट थ्री सहित कई पाठ्यक्रमों का रिजल्ट अधूरा या टीआर (टैबुलेशन रजिस्टर) पर जारी किया जा रहा है, जिससे करीब 30 हजार छात्र-छात्राएं पीजी में दाखिले को लेकर भटक रहे हैं.

साइंस- कॉमर्स का रिजल्ट, आर्ट्स के 25 हजार छात्र इंतजार में

विश्वविद्यालय ने जुलाई में साइंस और कॉमर्स संकाय का पार्ट थ्री रिजल्ट जारी किया था, लेकिन यह सिर्फ टीआर पर ही उपलब्ध कराया गया. अब आर्ट्स संकाय के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों का फाइनल टीआर तैयार किया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि अंकपत्र और प्रोविजनल सर्टिफिकेट के बिना वे पीजी नामांकन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

विवि दफ्तर के चक्कर लगा रहे विद्यार्थी

आर्ट्स के परीक्षार्थी लगातार विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. अधिकारी यह स्पष्ट नहीं बता पा रहे कि कॉलेजों तक अंकपत्र और प्रोविजनल कब भेजा जाएगा. छात्रों को हर बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है, जिससे उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

प्रिंटर और कॉटेज की वजह से काम ठप

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार रिजल्ट कार्य में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. परीक्षा विभाग में मौजूद एकमात्र बड़ा प्रिंटर अक्सर खराब हो जाता है. जब मशीन सही रहती है, तो कॉटेज (रिजल्ट शीट छपाई के लिए जरूरी सामग्री) की कमी आ जाती है. नतीजतन रिजल्ट संबंधी काम बार-बार ठप हो जाता है.

पीजी सेमेस्टर टू और फोर का रिजल्ट भी अटका

पार्ट थ्री ही नहीं, बल्कि पीजी के छात्रों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सेमेस्टर टू और फोर की परीक्षाएं खत्म हुए एक माह बीत चुका है, फिर भी अधिकांश विभागों ने विश्वविद्यालय को मार्क्स फाइल उपलब्ध नहीं कराई है. ऐसे में रिजल्ट की तैयारी आगे नहीं बढ़ पा रही. पीजी छात्र रोजाना विश्वविद्यालय पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं, मगर उन्हें सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि “प्रक्रिया जारी है.”

विश्वविद्यालय की सफाई

परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि साइंस और कॉमर्स संकाय का अंकपत्र और प्रोविजनल कॉलेजों को भेजा जा रहा है. आर्ट्स संकाय का भी काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि अन्य पाठ्यक्रमों का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है और शेष परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

अन्य संबंधित खबरें: