Featured Image

Ranchi Education Special: झारखंड की राजधानी रांची अब पारंपरिक शिक्षा की सीमाओं को पीछे छोड़ चुकी है. यहां के कॉलेज अब छात्रों को सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि रोजगार की ठोस तैयारी दे रहे हैं.

बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए, होटल मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक और आईटीआई जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज में युवाओं की रुचि तेजी से बढ़ी है. शिक्षा का फोकस अब ‘पढ़ाई के बाद नौकरी’ पर है.

इंटर्नशिप मॉडल से पढ़ाई में आ रहा व्यावहारिक अनुभव

रांची के प्रमुख संस्थानों में अब इंटर्नशिप आधारित लर्निंग मॉडल अपनाया जा रहा है. कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को रियल वर्ल्ड का अनुभव दिया जा रहा है. स्टार्टअप सेल, इनोवेशन लैब और स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं.

विशेषज्ञ मानते हैं कि रांची अब पूर्वी भारत का उभरता हुआ प्रोफेशनल एजुकेशन हब बन रहा है, जहां से छात्र देश-विदेश में अवसर पा रहे हैं.

नर्सिंग कोर्स की मांग, हेल्थ सेक्टर में बड़ा स्कोप

कोरोना के बाद हेल्थ सेक्टर में कुशल प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ी है. रांची में जीएनएम, एएनएम, बीएससी और एमएससी नर्सिंग जैसे कोर्स में नामांकन बढ़ा है. इन कोर्सेज के बाद छात्र ICU, OT, रिसर्च लैब और हेल्थ सेंटरों में काम के लिए तैयार हो जाते हैं.

सरकारी अस्पतालों के अलावा सेना, रेलवे और विदेशी हेल्थ संस्थानों में भी बड़े स्तर पर नियुक्तियां हो रही हैं.

एमबीए की डिमांड टॉप पर, मिल रहा सुनहरा करियर

रांची के मैनेजमेंट कॉलेजों में एमबीए कोर्स सबसे पसंदीदा बना हुआ है. मार्केटिंग, फाइनांस, एचआर, एनालिटिक्स और हेल्थकेयर जैसे फील्ड में विशेषज्ञता पाने वाले छात्र अच्छी सैलरी पर नौकरी पा रहे हैं.

प्रमुख परीक्षा जैसे CAT, MAT, CMAT, SNAP आदि के ज़रिए दाखिला होता है. कई छात्र स्टार्टअप की राह भी अपना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-Agniveer Bharti 2025: सेना में भर्ती का सपना होगा पूरा, 22 अगस्त से रांची में रैली

आइटीआई और पॉलिटेक्निक से तकनीकी करियर की शुरुआत

10वीं और 12वीं के बाद आईटीआई और पॉलिटेक्निक कोर्सेज युवाओं के लिए एक नया विकल्प बनकर उभरे हैं. इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे ट्रेड्स की डिमांड बनी हुई है.

सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस ब्रांच के छात्रों को रेलवे, बिजली बोर्ड, ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरियां मिल रही हैं.

10 से ज्यादा प्रोफेशनल कोर्स, करियर की नई राहें

रांची के कॉलेज अब 10 से अधिक ऐसे कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं, जिनसे छात्र सीधे इंडस्ट्री से जुड़ सकते हैं. कुछ प्रमुख कोर्स हैं:

  • बीबीए, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग
  • जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग
  • बीसीए, बीएससी आईटी, एनिमेशन, बायोटेक्नोलॉजी
  • रिटेल, ऑफिस और फाइनांस मैनेजमेंट

इन कोर्सेज के छात्रों को बैंकिंग, डिजिटल सेल्स, मीडिया, फार्मा और रिसर्च जैसे क्षेत्रों में काम मिल रहा है.

रांची बन रहा स्किल्ड एजुकेशन का हब

अब रांची सिर्फ डिग्री देने वाला शहर नहीं, बल्कि रोजगारोन्मुखी और स्किल-बेस्ड शिक्षा का केंद्र बन गया है. यह बदलाव न सिर्फ युवाओं को दिशा दे रहा है, बल्कि झारखंड को शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम दिला रहा है.

इसे भी पढ़ें-

WhatsApp में धमाकेदार बदलाव! अब Instagram और Facebook से सीधे लगेगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे

भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

अन्य संबंधित खबरें: