NEET UG Counselling 2025: AIQ सीटों में कटौती से छात्रों को तगड़ा झटका, जानिए क्या होगा अब

Featured Image

NEET UG 2025 की काउंसलिंग में हिस्सा ले रहे लाखों मेडिकल छात्रों को राउंड-1 से पहले बड़ा झटका लगा है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक अहम नोटिस जारी कर AIQ (ऑल इंडिया कोटा) के तहत कुछ सीटें घटा दी हैं. ESIC डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रोहिणी (दिल्ली) की BDS की 9 सीटें अब राउंड-1 की AIQ लिस्ट से हटा दी गई हैं. इस कटौती का असर रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर रहे छात्रों पर सीधा पड़ेगा. MCC ने इस कटौती के साथ नया शेड्यूल भी जारी किया है, जिसकी अंतिम तारीखें बेहद नजदीक हैं.

रजिस्ट्रेशन शेड्यूल में बदलाव, अब 3 अगस्त है अंतिम मौका

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने राउंड-1 काउंसलिंग के लिए संशोधित टाइमलाइन जारी की है. अब उम्मीदवारों को 3 अगस्त दोपहर 1 बजे तक रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. उसी दिन शाम तक फीस भुगतान और रात तक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. नीचे देखें पूरा संशोधित टाइमटेबल.

आगे के राउंड और शैक्षणिक सत्र की टाइमलाइन

राउंड-1 के बाद भी कई चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी. राज्य स्तरीय काउंसलिंग के राउंड-2 और राउंड-3 की तारीखें भी MCC ने घोषित कर दी हैं. इसके अलावा स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी निर्धारित है. नीचे देखें पूरा शेड्यूल.

इन दस्तावेजों के बिना नहीं होगा एडमिशन

राउंड-1 हो या आगे का कोई चरण, छात्रों को दस्तावेजों की पूरी तैयारी रखनी होगी. निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स एडमिशन और कॉलेज रिपोर्टिंग के लिए अनिवार्य हैं.

क्यों मायने रखती हैं ये 9 सीटें?

हालांकि ESIC डेंटल कॉलेज की 9 BDS सीटें संख्या में कम लग सकती हैं, लेकिन NEET UG जैसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में एक-एक सीट कीमती होती है. ऑल इंडिया कोटा से सीटें हटने का असर न सिर्फ दिल्ली बल्कि अन्य राज्यों के उन छात्रों पर भी पड़ेगा, जो इस कॉलेज में दाखिले की योजना बना रहे थे. AIQ सीट कटौती की सूचना ऐसे समय आई है जब छात्र अपनी चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में जुटे हैं. इससे कई उम्मीदवारों की प्राथमिकताएं बदल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें-

काशी से आज किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 20वीं किस्त जारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक कैसे हुई? देवघर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार

रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

अन्य संबंधित खबरें: