Home बड़ी खबर चंदन मिश्रा हत्याकांड में एनकाउंटर; 2 अपराधी गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार

चंदन मिश्रा हत्याकांड में एनकाउंटर; 2 अपराधी गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार

0
चंदन मिश्रा हत्याकांड में एनकाउंटर; 2 अपराधी गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार
चंदन मिश्रा हत्याकांड में एनकाउंटर

Bihar Encounter News: पटना के बहुचर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार सुबह भोजपुर के बिहिया इलाके में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए और तीन को गिरफ्तार किया गया है. यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब अपराधी हथियारों के साथ एकत्र थे और पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसके जवाब में फोर्स ने गोलियां चलाईं.

सुबह-सुबह नदी किनारे हुआ एनकाउंटर, दो घायल

भोजपुर पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया रोड के पास एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने जाल बिछाया. अपराधियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी गई, लेकिन उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दो अपराधी बलवंत कुमार और रविरंजन सिंह को हाथ-पैर और जांघ में गोली लगी. बलवंत बक्सर का रहने वाला है, जबकि रविरंजन भोजपुर के चकरही का निवासी है.

घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए पहले बिहिया अस्पताल लाया गया और फिर रेफर कर दिया गया. घायल फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और इलाज जारी है. तीन अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. पांच शूटरों ने अस्पताल में घुसकर उसे गोलियों से भून दिया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर तौसिफ उर्फ बादशाह समेत चार अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस लगातार राज्यभर में छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ

इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई

Exit mobile version