Featured Image

Encounter News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. गोइलकेरा थाना क्षेत्र की बुर्जुवा पहाड़ी पर हुई इस कार्रवाई में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली अमित हांसदा मारा गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान नक्सली का शव बरामद हुआ है. मौके से एक SLR राइफल और कई अन्य हथियार भी जब्त किए गए.

माओवादी संगठन का सक्रिय चेहरा था हांसदा

कोल्हान रेंज के डीआईजी नुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि ढेर हुआ नक्सली अमित हांसदा उर्फ अप्टन, भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू जोनल कमांडर था. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. फिलहाल इलाके में जवानों का सर्च अभियान जारी है ताकि अन्य नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंचा जा सके.

जवानों की दबिश से जंगल में भागे उग्रवादी

सूत्रों के मुताबिक, गोइलकेरा क्षेत्र के रेलापारल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह-सुबह अभियान छेड़ा. करीब 6 बजे शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल भारी पड़े. इसी बीच कई नक्सली जान बचाकर घने जंगलों की ओर भाग निकले. पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी तेज कर दी है.

इसे भी पढ़ें-

पटना से नेपाल की दूरी होगी आसान, दानापुर-जोगबनी रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत

 टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड

अन्य संबंधित खबरें: