भागलपुर में महिला से 10 लाख की रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाश, मकान निर्माण रुकवाने की दी धमकी

Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता तातारपुर लहेरी टोला निवासी कुसुम देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह अपनी गोतनी के साथ मकान बना रही थीं, तभी छह लोगों का एक गिरोह पहुंचा और रंगदारी की मांग करते हुए निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी.

आरोपी की पहचान, पुलिस कर रही छानबीन

इसे भी पढ़ें-भागलपुर, बांका और नवगछिया में 248 पुलिसकर्मियों का तबादला, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हुआ चयन

कुसुम देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि काजीचक निवासी राजकिशोर अपने पांच गुर्गों के साथ मौके पर आया था. उन्होंने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो मकान बनाना बंद करवा दिया जाएगा. महिला ने डर के माहौल में पुलिस की शरण ली और तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read-हड़ताल पर अड़े आवासकर्मी, प्रशासन ने दी अनुबंध रद्द करने की चेतावनी

अन्य संबंधित खबरें: