- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

एक्टर आसिफ खान ने पंचायत से काफी लोकप्रियता हासिल की है. स्टार बनने से पहले खान ने कई तरह के काम किए. उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने से पहले उन्हें कई तरह के संघर्षों से गुजरना पड़ा.
टीवीएफ का पंचायत सीजन 3 फाइनली अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुका है. रिलीज होत ही सीरीज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया और लोग लगातार इसकी बात एक्स और इंस्टाग्राम पर कर रहे हैं. इसके सीन, डायलॉग को लेकर दर्शक बात कर रहे हैं. कुल मिलाकर कहें तो सीरीज ने फिर से लोगों का दिल जीत लिया. इसमें फुलेरा के दामाद आसिफ खान का नया अंदाज इस बार देखने को मिला है. आसिफ ने कई शोज में काम किया है, लेकिन एक्टर ने करीना कपूर-सैफ अली खान के वेडिंग रिसेप्शन में काम किया था.
पंचायत के आसिफ खान याद है आपके
एक्टर आसिफ खान को पंचायत से काफी लोकप्रियता मिली. सीरीज में आसिफ ने जिस अंदाज में अपनी डायलॉग डिलीवरी की, हर कोई उनका दीवाना हो गया. उन्होंने जिस तरह से “गजब बेइज्जती है यार” कहा, वो हर किसी की जुबा पर चढ़ गया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू की मानें तो, आसिफ ने स्टार बनने से पहले कई तरह के काम किए थे और उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा था. ये बात उन्होंने खुद बताया था.
टीवीएफ का पंचायत सीजन 3 फाइनली अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुका है. रिलीज होत ही सीरीज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया और लोग लगातार इसकी बात एक्स और इंस्टाग्राम पर कर रहे हैं. इसके सीन, डायलॉग को लेकर दर्शक बात कर रहे हैं. कुल मिलाकर कहें तो सीरीज ने फिर से लोगों का दिल जीत लिया. इसमें फुलेरा के दामाद आसिफ खान का नया अंदाज इस बार देखने को मिला है. आसिफ ने कई शोज में काम किया है, लेकिन एक्टर ने करीना कपूर-सैफ अली खान के वेडिंग रिसेप्शन में काम किया था.
पंचायत के आसिफ खान याद है आपके
एक्टर आसिफ खान को पंचायत से काफी लोकप्रियता मिली. सीरीज में आसिफ ने जिस अंदाज में अपनी डायलॉग डिलीवरी की, हर कोई उनका दीवाना हो गया. उन्होंने जिस तरह से “गजब बेइज्जती है यार” कहा, वो हर किसी की जुबा पर चढ़ गया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू की मानें तो, आसिफ ने स्टार बनने से पहले कई तरह के काम किए थे और उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा था. ये बात उन्होंने खुद बताया था.