Home मनोरंजन बॉलीवुड Sunny Deol गदर-2 के बाद Border-2 लेकर आ रहे, कहा- एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे…

Sunny Deol गदर-2 के बाद Border-2 लेकर आ रहे, कहा- एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे…

0
Sunny Deol गदर-2 के बाद Border-2 लेकर आ रहे, कहा- एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे…

Sunny Deol बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर बॉर्डर 2 लेकर आ रहे हैं. फिल्म की घोषणा एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर की. फैंस इस बारे में जानकर बहुत खुश हो जाएंगे.

Border 2: गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर खबरों में बने हुए थे. फैंस फिल्म से जुड़े अपडेट को जानने के लिए बेताब थे और इसे लेकर नयी जानकारी सामने आयी है. बता दें कि बॉर्डर 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. देशभक्ति से भरे इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब बॉर्डर 2 के बारे में जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.

बॉर्डर 2 को लेकर आ रहे सनी देओल
अब बॉर्डर 2 को लेकर सनी देओल ने अपडेट दिया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे. बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, एक्टर ने एक वीडियो जारी कर ये घोषणा की. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ”एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से. भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2.” फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे. वहीं, इसका निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं. पोस्ट पर यूजर्स खूब सारे रिएक्शन दे रहे हैं.

बॉर्डर 2 को लेकर उत्साहित हैं फैंस
बॉर्डर 2 में कौन-कौन होंगे, इसे लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है. इसपर सस्पेंस बरकरार है. पोस्ट पर यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अब आएगा न मजा. हिंदुस्तान जिंदाबाद. एक यूजर ने लिखा, इंतजार है. गौरतलब है कि बॉर्डर में सनी के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, खन्ना, कुलभूषण खरबंदा, पुनीत इस्सर, राखी, पूजा भट्ट ने काम किया था. वहीं, सनी की अगली फिल्म लाहौर 1947 है, जिसे राजकुमार संतोषी ने निर्देशन किया है. ये खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है. इसमें प्रीति जिंटा उनके अपोजिट है.

Exit mobile version