Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur: भागलपुर-अमरपुर के बीच स्टेट हाइवे अब भरेगा फर्राटा, ₹239 करोड़ की मेगा परियोजना स्वीकृत

Bhagalpur: भागलपुर-अमरपुर के बीच स्टेट हाइवे अब भरेगा फर्राटा, ₹239 करोड़ की मेगा परियोजना स्वीकृत

0
भागलपुर-अमरपुर स्टेट हाइवे(Photo: AI)

Bhagalpur: भागलपुर और अमरपुर के बीच सफर करने वालों के लिए यह शानदार खबर है! आखिरकार, स्टेट हाइवे-25 को फोरलेन जितनी चौड़ी बनाने की मंजूरी मिल गई है. ₹239.33 करोड़ की लागत से 44.30 किलोमीटर लंबी इस सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा.

पथ निर्माण विभाग,भागलपु इस महत्वपूर्ण परियोजना को अंजाम देगा. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादे के अनुसार, इस सड़क के विकास के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करके मुख्यालय भेजी गई थी, जिसे अब हरी झंडी मिल गई है. विभाग ने अब निर्माण एजेंसी की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इस सड़क के बनने से इलाके में जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी, जिससे लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-

सबसे अच्छी बात यह है कि इस सड़क का निर्माण कार्य अगले 36 महीनों में पूरा हो जाएग.। इतना ही नहीं, निर्माण करने वाली एजेंसी को अगले पाँच वर्षों तक इसका रखरखाव भी सुनिश्चित करना होगा.

पथ निर्माण विभाग, भागलपुर ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है. तकनीकी बोलियां 30 जून को खोली जाएंगी. इसके बाद वित्तीय बोलियां खोली जाएंगी और निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा. फिर वर्क ऑर्डर जारी होते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

Exit mobile version