Shravani Mela 2025:श्रावणी मेला 2025 के दौरान दुमका जिले के बासुकिनाथ में गुरुवार को दो कांवरियों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई. इससे श्रद्धा के इस महासंगम में शोक की लहर दौड़ गई. मृतकों में एक बिहार के गया और दूसरा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला था. हालांकि इन हादसों के बीच आस्था की डोर नहीं टूटी और गुरुवार को कुल 75,925 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकिनाथ को जल अर्पित किया.
हृदयाघात से गई बिलासपुर के कांवरिया की जान
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के कांवरिया पुरुषोत्तम कुमार सोनी की तबीयत उस वक्त बिगड़ गई, जब वे बासुकिनाथ मंदिर की ओर जलार्पण के लिए बढ़ रहे थे. वह अचानक सड़क पर गिर पड़े. तत्काल उन्हें जरमुंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका रेफर किया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जांच में स्पष्ट हुआ कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के शव उन्हें सौंप दिया गया.
Also Read-भागलपुर ने बदली तस्वीर, स्वच्छता रैंकिंग में 403 से छलांग लगाकर सीधे 64वें स्थान पर पहुंचा
गया के कांवरिया की चलती ऑटो से गिरकर मौत
दूसरी घटना में बिहार के गया जिला अंतर्गत परैया थाना क्षेत्र के रहने वाले कांवरिया रवींद्र चौधरी चलती ऑटो से गिर पड़े. यह घटना जरमुंडी बाजार के पास हुई. गंभीर रूप से घायल रवींद्र को भी पहले जरमुंडी सीएचसी और फिर दुमका मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Also Read-काम कम और बयानबाजी ज्यादा कर रही पुलिस; एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर भड़के चिराग पासवान
आस्था का सैलाब बरकरार, हजारों ने किया जलार्पण
श्रावणी मेला के दौरान आस्था का जनसैलाब अब भी बासुकिनाथ में उमड़ रहा है. गुरुवार को कुल 75,925 श्रद्धालुओं ने बाबा को जल अर्पित किया. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए मेडिकल और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है, पर हादसे यह भी याद दिलाते हैं कि सावधानी और स्वास्थ्य सतर्कता भी उतनी ही जरूरी है.
इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट
इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड
इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली
इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?
इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना