32.4 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025
- Advertisment -

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला तैयारियों की DM ने की समीक्षा, दिए कई अहम निर्देश

Bhagalpur News: श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर सुल्तानगंज में जिला प्रशासन तेजी से जुट गया है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने घाट, मंच, दुकानदारी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं.

Bhagalpur News: श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को सुल्तानगंज पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. नमामि गंगे घाट से लेकर रेलवे की जमीन तक चल रहे विभिन्न कार्यों का उन्होंने जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैरिकेडिंग, मंच निर्माण, साफ-सफाई, खाद्य सामग्री की दर तय करने और जर्मन हैंगर को सुसज्जित करने जैसे तमाम पहलुओं पर जिलाधिकारी ने बारीकी से फीडबैक लिया.

नमामि गंगे घाट पर बैरिकेडिंग से लेकर मंच निर्माण तक का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नमामि गंगे घाट पर बैरिकेडिंग, रंग-रोगन, मंच निर्माण और सफाई कार्य की समीक्षा की. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली और तदनुसार बैरिकेडिंग की दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए. घाट पर बन रहे मंच को शीघ्र पूरा करने को कहा ताकि कांवरियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

दुकानदारी और खान-पान की दर तय करने को कहा

खाद्य सामग्री की दरों को लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अनुमंडल पदाधिकारी से जल्द अनुमोदन प्राप्त कर रेट चार्ट दुकानदारों को दिया जाए. सभी दुकानों पर यह चार्ट स्पष्ट रूप से लगाया जाएगा, जिससे कि कांवरियों को तय मूल्य से अधिक भुगतान न करना पड़े. साथ ही दुकानदारों से यह भी कहा गया कि वे गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराएं और खाद्य वस्तुओं की स्पष्ट सूची रखें.

Also Read-ब्राजील में गूंजा ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’, भावुक हुए पीएम मोदी, ताली बजाकर दिया सम्मान

रेलवे की जमीन पर बन रहे जर्मन हैंगर को सजाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने रेलवे की जमीन पर बन रहे जर्मन हैंगर का भी निरीक्षण किया और वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह को निर्देश दिया कि हैंगर को भव्य और सुसज्जित रूप दिया जाए. चौकी की नंबरिंग और निविदा प्रक्रिया पर भी बात हुई, जिसमें अंचलाधिकारी ने बताया कि 8 जुलाई को निविदा प्रस्तावित है, लेकिन जिलाधिकारी ने इसे एक दिन पहले यानी 7 जुलाई को ही पूरी करने को कहा.

निरीक्षण में ये अधिकारी रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान सुल्तानगंज नगर परिषद के सभापति राजेश कुमार गुड्डू, अंचलाधिकारी सुल्तानगंज, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावणी मेला अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है, ऐसे में सारी व्यवस्थाएं समय से और सुचारू रूप से पूरी होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
heavy intensity rain
40.8 ° C
40.8 °
40.8 °
28 %
4.4kmh
63 %
Sun
40 °
Mon
35 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close