32.4 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025
- Advertisment -

देवघर में ट्रैफिक प्लान लागू, नो-इंट्री और वन-वे जोन घोषित, देखें रूट और पार्किंग की व्यवस्था

Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर देवघर प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बड़ा प्लान जारी किया है. नो-इंट्री, वन-वे जोन, पार्किंग और किराया समेत हर पहलू को व्यवस्थित किया गया है.

Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर देवघर प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक प्लान जारी किया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शहर को भीड़ नियंत्रण और कांवरियों की सुविधा के लिए नो-इंट्री और वन-वे जोनों में बांटा गया है. साथ ही बासुकीनाथ तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट, किराया, पार्किंग और वैकल्पिक मार्गों की सूची भी जारी की गई है. मकसद साफ है—श्रद्धालुओं को निर्बाध और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देना.

अलग-अलग रूट से जाएंगे श्रद्धालु, तय हुआ किराया

देवघर से बासुकीनाथ के लिए प्रति व्यक्ति किराया 100 रुपये और वापसी के लिए 70 रुपये तय किया गया है. श्रद्धालु बाबा मंदिर में पूजा के बाद कनभटिया मोड़, दुम्मा, रिखिया, मोहनपुर होते हुए सरैयाहाट, हंसडीहा और नोनीहाट मार्ग से बासुकीनाथ धाम जाएंगे. प्रशासन ने रूट को भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर सावधानी से तय किया है.

भारी वाहनों पर रोक, शहर के मार्ग होंगे वन-वे

रविवार रात 11 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक भारी वाहनों की नो-इंट्री घोषित की गई है. वहीं, आवश्यक सामान लाने वाले वाहन केवल रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे. मीना बाजार से मंदिर मोड़ और मस्जिद मोड़ से बिग बाजार जैसे मुख्य मार्गों को वन-वे घोषित किया गया है.

Also Read-गढ़वा को नितिन गडकरी की सौगात, 2460 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

वाहनों के लिए सात प्रमुख पार्किंग स्थल

श्रद्धालुओं के लिए कुल 7 मुख्य पार्किंग स्थल बनाये गए हैं:

  • आइएसबीटी (मोटरसाइकिल व छोटे वाहन),
  • कोठिया मैदान,
  • परित्राण मेडिकल कॉलेज मैदान,
  • सरसा-कुशमाहा मैदान,
  • भलुआ मैदान,
  • रिखिया मंदिर के पास का मैदान,
  • हथगढ़ मैदान (दुमका और भागलपुर की ओर से आने वालों के लिए).

चार वैकल्पिक स्थल भी तय

चकाई, जमुई और सुल्तानगंज की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं:

  • शंकर मोड़ मैदान,
  • देवपुरा मोड़,
  • कुरवा,
  • वास्तु विहार के पास.

श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने के बाद ऑटो या टोटो के माध्यम से केवल आइएसबीटी तक जाने की अनुमति होगी, जहां से उन्हें पैदल पथ पर चलना होगा.

Also Read-एक साथ 9,100 कर्मचारियों की नौकरी गई, टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान

बाहरी वाहनों के लिए 6 नो इंट्री प्वाइंट

निषेध प्वाइंटआने का मार्ग
मानिकपुर मोड़चकाई, जमुई से
कोठिया मोड़बांका, सुल्तानगंज से
मोहनपुर बाजार, चौपा मोड़भागलपुर, गोड्डा से
हिंडोलावरण मोड़दुमका, बासुकीनाथ से
हथगढ़ मोड़सारठ, सारवां से
परमेश्वर चौकगिरिडीह से

वाहन मालिकों को विशेष निर्देश

प्रशासन ने सभी वाहन मालिकों को बीमा, परमिट और प्रदूषण प्रमाण-पत्र अपडेट रखने का निर्देश दिया है. ओवरलोडिंग पर सख्त रोक है. मैक्सी और ऑटो रिक्शा को 16 किमी दायरे तक सीमित किया गया है. साथ ही सभी सार्वजनिक वाहनों में किराया सूची चिपकाना अनिवार्य किया गया है.

विशेष मेला बस सेवा शुरू

मेला के दौरान क्लब ग्राउंड, आइएसबीटी और अन्य प्रमुख स्थानों से बासुकीनाथ के लिए विशेष बस सेवा चलाई जाएगी. इन बसों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं, जैसे नौलखा मंदिर मोड़, बैजनाथपुर, मोहनपुर, कनभटिया, तीरनगर और हिंडोलावरण.

इसे भी पढ़ें-

फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
31 %
3.8kmh
93 %
Sun
40 °
Mon
35 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close