Site icon HelloCities24

Shivdeep Lande Resigned: चर्चित आइपीएस शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, बोले– ‘बिहार में ही रहेंगे और करेंगे जनता की सेवा’

Shivdeep Lande Resigned

Shivdeep Lande resigned:  बिहार के सुपर कॉप शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है.  

Shivdeep Lande resigned.

Shivdeep Lande resigned: बिहार के सुपरकॉप चर्चित आइपीएस शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया है. शिवदीप लांडे वर्तमान में पूर्णिया में आइजी पद पर तैनात थे. 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शिवदीप लांडे ने कहा है कि वो बिहार में ही रहेंगे और यहां के लोगों की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है. पोस्ट के जरिए उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी आगे की क्या प्लानिंग है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है.

…तो क्या दलों से ऑफर मिल रहा?

शिवदीप लांडे के इस्तीफे के साथ अब चर्चाओं का बाजार गरम है. चर्चा इस बात की हो रही है कि कहीं वे किसी दल की ओर रुख कर रहे हैं ? किस दल की ओर रूख करेंगे. उनके पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट करके पूछा है कि आप अब कहां जा रहे हैं? वहीं उनके कई फैन्स इस्तीफे से मायूस हैं. एक यूजर बिहारी बैठा ने कहा है कि सर आपने किस परिस्थिति में ये कदम उठाया ये तो मालूम नहीं है? लेकिन आपके इस फैसले से मेरे जैसे बहुत से बिहारवासी बहुत दुःखी हैं. वहीं, कई यूजर उन्हें अभी से ही चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. यूजर पप्पू जायसवाल ने पूछा है कि कौन सी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं आप? कुछ तो प्रशांत किशोर की ‘जन सुराज’ में जाने की सलाह दे रहे हैं.

चर्चा तबादले से नाराजगी की भी

बिहार में एक माह के अंदर यह दूसरा मामला है जब कोई आइपीएस अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा दिया है. कुछ दिन पहले लेडी सिंघम के नाम से चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने भी निजी कारणों से इस्तीफा सौंप दिया था. बिहार के सुपरकॉप चर्चित आइपीएस शिवदीप लांडे के वेरीफाइड सोशल मीडिया एकाउंट से यह घोषणा सार्वजनिक की गयी है. दो हफ्ते पहले पूर्णिया आईजी के रूप में उन्होंने योगदान दिया था. तिरहुत जैसे बड़े इलाके से पूर्णिया भेजे जाने पर उनकी नाराजगी की बात फिजा में थी और दो हफ्ते बाद ही उनका इस्तीफा सामने आ गया है.

Exit mobile version