Home मनोरंजन बॉलीवुड Shefali Jariwala Last Rites: भावुक विदाई में डूबी इंडस्ट्री, शेफाली जरीवाला की...

Shefali Jariwala Last Rites: भावुक विदाई में डूबी इंडस्ट्री, शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा में रो पड़े पराग

Shefali Jariwala Last Rites: ‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की शनिवार को अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां पति पराग त्यागी उन्हें विदा करते वक्त फूट-फूटकर रो पड़े. मां और बहन भी इस भावुक पल में खुद को संभाल नहीं पाईं.

Shefali Jariwala Last Rites
Shefali Jariwala Last Rites

Shefali Jariwala Last Rites: ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला को शनिवार को ओशिवारा श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई. 42 वर्ष की उम्र में उनका अचानक निधन हो गया. अंतिम संस्कार के दौरान उनके पति पराग त्यागी बेसुध होकर रो पड़े और विदाई के वक्त शेफाली का माथा चूमते हुए टूट गए. मां-बेटी की विदाई में बेसुध होकर गिर पड़ीं. फिल्म जगत की कई हस्तियां उन्हें विदा देने पहुंचीं. मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट मानी जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असली कारण साफ हो सकेगा.

पराग ने माथा चूमकर दी विदाई, मां हुईं बेसुध

शेफाली की अंतिम यात्रा में हर चेहरा नम था. पति पराग त्यागी उन्हें विदाई देते वक्त खुद को संभाल नहीं सके और शव के पास फूट-फूटकर रो पड़े. उन्होंने शेफाली का माथा चूमा और लंबे समय तक उसे थामे रहे. बेटी को विदा करते वक्त मां भी बेहोश हो गईं. बहन शिवानी और पिता सतीश जरीवाला ने भी नम आंखों से विदाई दी.

Also Read-कॉलेज गार्ड गिरफ्तार, SIT की एंट्री, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

इंडस्ट्री से जुड़े कई चेहरे अंतिम दर्शन को पहुंचे

शेफाली को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मीका सिंह, विकास गुप्ता, शहनाज गिल, ऐश्वर्या सखूजा, अशोक पंडित सहित कई फिल्म और टीवी जगत की हस्तियां पहुंचीं. सभी ने उन्हें एक जिंदादिल कलाकार और बेहतरीन इंसान के तौर पर याद किया.

अंधेरी स्थित घर में मृत पाई गई थीं शेफाली

पुलिस को शनिवार तड़के सूचना मिली कि शेफाली जरीवाला का शव उनके अंधेरी स्थित आवास में मिला है. उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

कार्डियक अरेस्ट की आशंका, पोस्टमार्टम से साफ होगी सच्चाई

अभी तक मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पुष्टि होगी. शव को कूपर अस्पताल भेजा गया जहां शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया.

“अब जीने का वक्त है…” मौत से एक हफ्ते पहले शेफाली का आखिरी पोस्ट

मौत से महज कुछ दिन पहले शेफाली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे शूट के लिए तैयार होती दिख रही थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें. जैसे हर चीज हमारे हक में हो रही हो.”

इसे भी पढ़ें-साथ ले गए गाजर का हलवा, अंतरिक्ष से भारत को देखकर क्या बोले शुभांशु?

Exit mobile version