Shakti Kapoor Birthday: शक्ति कपूर, बॉलीवुड के इस मशहूर कॉमेडियन का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आज 3 सितंबर 2024 मंगलवार को वह अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1952 में जन्मे शक्ति कपूर ने अपने शानदार करियर में 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है. 

शक्ति कपूर का 72वां जन्मदिन.

Shakti Kapoor Birthday :  बॉलीवुड में अलग-अलग तरह के एक्टर्स हैं जिनमें कुछ कॉमेडियन हैं, कुछ विलेन हैं तो कुछ हीरो हैं. लेकिन यह एक्टर जो विलेन, कॉमेडियन दोनों की भूमिका में देखने को मिला है. वे 1980 के दशक से लगातार इंडस्ट्री में बने हुए हैं. बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर शक्ति कपूर आज अपना 72वा बर्थडे मना रहे है.

शक्ति कपूर का असली नाम क्या है?

बॉलीवुड के इस मशहूर कॉमेडियन का असली नाम सुनील सिकन्दरलाल कपूर है. उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला तब लिया जब उन्हें बताया गया कि उनका असली नाम विलेन के रोल के लिए इंपैक्टफुल नहीं है.

शक्ति कपूर का 72वां जन्मदिन.

उन्होंने संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी में विलेन की भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें पहचान मिली. शक्ति कपूर ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से मास्टर्स की पढ़ाई की.

हिंदी फिल्मों के अलावा, उन्होंने भोजपुरी, उड़िया, बंगाली और असमिया फिल्मों में भी काम किया है. 2011 में शक्ति कपूर ने रियलिटी शो बिग बॉस के 5वें सीजन में हिस्सा लिया था.

शक्ति कपूर को HelloCities24 की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

अन्य संबंधित खबरें: