Home खेल Bhagalpur: एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के लिए 12-14 वर्ष के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल, जानें पूरी डिटेल

Bhagalpur: एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के लिए 12-14 वर्ष के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल, जानें पूरी डिटेल

0
Bhagalpur: एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के लिए 12-14 वर्ष के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल, जानें पूरी डिटेल
रंजिश में दहियार को मारी गोली

Bhagalpur News: बिहार में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा एकलव्य प्रशिक्षण केंद्रों में खिलाड़ियों के नामांकन हेतु चयन ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भागलपुर जिले में भी वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और तीरंदाजी खेल विधाओं के लिए चयन ट्रायल आयोजित होंगे.

जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि इन एकलव्य प्रशिक्षण केंद्रों का मुख्य उद्देश्य राज्य के उभरते खिलाड़ियों को आवासीय सुविधा के साथ-साथ उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है.

भागलपुर में ट्रायल की महत्वपूर्ण तिथियां

  • वॉलीबॉल: 21 जून को वॉलीबॉल मैदान में.
  • एथलेटिक्स: 23 और 24 जून को सैनडिस कंपाउंड में.
  • बैडमिंटन: 29 जून को इंडोर बैडमिंटन हॉल में.
  • तीरंदाजी: 3 जुलाई को साहू उच्च विद्यालय, साहू परबत्ता, भागलपुर में.

पात्रता और चयन प्रक्रिया

इस चयन ट्रायल में केवल बिहार राज्य के 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं. चयन ट्रायल के माध्यम से योग्य खिलाड़ियों की एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र में उनका नामांकन किया जाएगा.

मिलेंगी ये सुविधाएं

चयनित खिलाड़ियों को सरकार द्वारा निःशुल्क आवासीय सुविधा, पौष्टिक भोजन, उच्च कोटि के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण और आधुनिक खेल उपकरण प्रदान किए जाएंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा विभिन्न चयनकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है.

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि भागलपुर में चयन ट्रायल के लिए आवश्यक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. खिलाड़ियों को सूचित किया गया है कि चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार का यात्रा या अन्य भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा. नामांकन के समय खिलाड़ियों को मूल विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा ताकि उन्हें प्रशिक्षण केंद्र के पास के विद्यालय में नामांकित किया जा सके.

राज्य के विभिन्न जिलों में चयन ट्रायल हेतु तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित कर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा खेल विभाग को पत्र दिया गया है, जिसकी प्रतिलिपि संबंधित जिला के जिला पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को भी भेजी गई है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version