Home एजुकेशन Patna News: बापू टावर में पेंटिंग प्रतियोगिता, किलकारी के अभिनयन सिंह बने...

Patna News: बापू टावर में पेंटिंग प्रतियोगिता, किलकारी के अभिनयन सिंह बने प्रथम

Patna News: पटना के बापू टावर संग्रहालय में 11 अगस्त 1942 के सचिवालय गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. ‘महात्मा गांधी और बिहार’ विषय पर विद्यार्थियों ने अपनी कला से इतिहास को जीवंत कर दिया.

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

Patna News: पटना के बापू टावर संग्रहालय में 11 अगस्त 1942 के सचिवालय गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ‘महात्मा गांधी और बिहार’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.

प्रतियोगिता में किलकारी के अभिनयन सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया. द्वितीय पुरस्कार किलकारी के आदित्य रंजन और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग की वैष्णवी कुमारी को संयुक्त रूप से मिला. तृतीय स्थान किलकारी के आदित्य राज, डीपीएस पटना की मोक्षा चौधरी और अवनी शर्मा ने साझा किया. कार्यक्रम में किलकारी, डीपीएस पटना, राजकीय आदर्श बालक मध्य विद्यालय, कमला नेहरू बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय व केदारनाथ बालिका उच्च विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए.

पुरस्कार समारोह में दी प्रेरणा

बापू टावर के निदेशक विनय कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना जगाते हैं. इस मौके पर उपनिदेशक ललित कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका पटना कला महाविद्यालय की प्राचार्या राखी और प्रसिद्ध कलाकार उमेश शर्मा ने निभायी.

इसे भी पढ़ें-

WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव

WhatsApp में धमाकेदार बदलाव! अब Instagram और Facebook से सीधे लगेगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे

भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

Exit mobile version