Home एजुकेशन CBSE Board Exam 2026: 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, 45 लाख...

CBSE Board Exam 2026: 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, 45 लाख छात्र देंगे परीक्षा

CBSE Board Exam 2026 Date: सीबीएसई ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की त tentative डेट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं के छात्र 17 फरवरी से परीक्षा शुरू होने की तैयारी कर सकते हैं.

17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

CBSE Board Exam 2026 Date: सीबीएसइ ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टेंटेटिव डेट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं में पढ़ाई कर रहे लाखों छात्रों के लिए यह जानकारी अहम है. बोर्ड की नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी और 15 जुलाई 2026 तक आयोजित की जाएंगी.

लगभग 45 लाख छात्र दे सकेंगे परीक्षा

बोर्ड ने बताया कि अगले साल फरवरी से परीक्षा प्रक्रिया शुरू होगी और इसे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए टेंटेटिव डेट शीट जारी की गई है. इस साल 45 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे. छात्रों और स्कूलों को समय पर तैयारी के लिए यह जानकारी साझा की गई है.

इसे भी पढ़ें-आयोग ने उम्मीदवारों के लिए नई एडवाइजरी जारी, धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त रोक

CBSE बोर्ड की जानकारी

कितने विषयों में होगी परीक्षा

2026 में बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं, 12वीं के खेल छात्रों के लिए विशेष परीक्षा, 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा और 12वीं की सप्लीमेंटरी शामिल हैं. ये परीक्षाएं भारत के अलावा 26 देशों में 204 विषयों में आयोजित की जाएंगी. इस बार भी लगभग 45 लाख छात्र इन परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें-मॉप-अप राउंड का रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी डिटेल

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और रिजल्ट से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे. प्रभावी योजना और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए यह टेंटेटिव डेट शीट जारी की गई है. अधिक जानकारी और पूरी डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

इसे भी पढ़ें-

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

Exit mobile version