Home बड़ी खबर Patna News: 14 दिन में 10 मर्डर, अब महिला को लगी गोली! पटना में अपराध बेकाबू

Patna News: 14 दिन में 10 मर्डर, अब महिला को लगी गोली! पटना में अपराध बेकाबू

0
Patna News: 14 दिन में 10 मर्डर, अब महिला को लगी गोली! पटना में अपराध बेकाबू
14 दिन में 10 मर्डर

Patna News: राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बहादुरपुर इलाके में शुक्रवार रात दो गुटों के बीच झड़प के दौरान एक महिला को गोली लग गई. घायल महिला का नाम बेबी देवी है, जिनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. बीते दो हफ्तों में पटना में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं और अब तक 10 हत्याएं हो चुकी हैं, जिससे शहरवासियों में डर का माहौल है.

बहादुरपुर में रात के अंधेरे में गूंजीं गोलियां

शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे बहादुरपुर झोपड़पट्टी के पास बेबी देवी बैठी हुई थीं, तभी दो गुटों के बीच विवाद हो गया. बहस इतनी बढ़ी कि एक युवक ने फायरिंग कर दी. गोली बेबी देवी को छूते हुए निकल गई. पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने वाले लड़कों की पहचान हो चुकी है. कुछ आरोपी रामपुर, बहादुरपुर और लॉज के रहने वाले हैं. घटनास्थल से तीन बाइक जब्त की गई हैं और इलाके में छापेमारी जारी है.

Also Read-मुख्य सचिव अलका तिवारी को अदालत में पेश होने का आदेश, हाइकोर्ट ने किस बात पर जताई नाराजगी?

SP और DSP ने दी जानकारी

पटना ईस्ट के एसपी परिचय कुमार ने कहा कि गोलीबारी आपसी रंजिश में हुई और इसमें एक निर्दोष महिला घायल हो गई. मौके से एक कारतूस भी बरामद किया गया है. डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि पीड़िता की हालत खतरे से बाहर है और शीघ्र ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

लगातार बढ़ रहा अपराध, सरकार पर उठे सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना में पिछले 14 दिनों में कम-से-कम 10 हत्याएं हो चुकी हैं. गुरुवार को एक निजी अस्पताल में भी एक अपराधी को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं, वह सरकार और प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन गया है.

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

Exit mobile version