Home बिहार भागलपुर सिटी Bihar: भागलपुर में दर्दनाक हादसा; बेकाबू बस ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर मौत

Bihar: भागलपुर में दर्दनाक हादसा; बेकाबू बस ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर मौत

0
Bihar: भागलपुर में दर्दनाक हादसा; बेकाबू बस ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर मौत
बेकाबू बस ने स्कूटी सवार को कुचला

Bhagalpur News: भागलपुर के तिलकामांझी इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया. एक तेज़ रफ्तार अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मायागंज कुप्पाघाट निवासी रामचरण यादव के रूप में हुई है. वे सुबह बाजार करने निकले थे, लेकिन सड़क पर मौत उनका इंतजार कर रही थी.

जेल रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने कुचला

जानकारी के मुताबिक, रामचरण यादव स्कूटी से तिलकामांझी इलाके में खरीदारी करने जा रहे थे. इसी दौरान एसबीआई बैंक के सामने जेल रोड पर सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार ‘स्टार’ बस ने उन्हें टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अनियंत्रित थी और सीधे स्कूटी सवार को कुचलते हुए निकल गई. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही रामचरण यादव की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर बस चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. उधर मृतक के घर और मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर स्पीड कंट्रोल के उपाय की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.

इसे भी पढ़ें-

रात के सन्नाटे में बजा अलार्म, बैंक में पुरानी डकैती की याद से सहमे लोग

पौधारोपण से जुड़े जीविका समूह, हर दीदी निभाएगी जिम्मेदारी

लोन दिलाने के नाम पर ठगी, साइबर थाना की कार्रवाई में 3 गिरफ्तार

भागलपुर निगम के पास पैसा खूब, फिर मिले करोड़ों, शहर अब भी बदहाल

बच्चों को भूखा नहीं देख सकते—भागलपुर में सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, नगर निगम घेरा

Exit mobile version