Featured Image

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया हैं. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की है. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ने के लिए जारी निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक देश में न रहे. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंजी पीटीआई ने यह खबर दी है.

भारत ने गुरुवार को पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल के प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की. यही नहीं पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी. यानी, अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तान के लोगों को जल्द से जल्द हटाएं. गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया है.

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहचान करने और निर्वासन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा

पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया है. मुख्यमंत्रियों को उनके क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उनका निर्वासन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है.

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तानियों का वीजा कैंसिल

भारत ने 24 अप्रैल 2025 को ऐलान किया कि 27 अप्रैल से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द कर दिए जाएंगे. फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है.

पाक ने एलओसी पर की गोलीबारी, इंडियन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाक ने गुरुवार रात एलओसी पर गोलीबारी की. इस पर इंडिया आर्मी ने एक्शन लिया और उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई. पाकिस्तानी सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच बढ़े तनाव के बीच यह गोलीबारी की. पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी किए जाने की घटनाएं हुईं.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: