37.1 C
Delhi
Tuesday, July 8, 2025
- Advertisment -

Operation Sindoor: पाकिस्तान के 6 बड़े झूठों का भारत ने किया पर्दाफाश

Operation Sindoor:  ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होते ही, पाकिस्तान ने दुष्प्रचार का सहारा लिया और लगातार तीन दिनों तक झूठी खबरें फैलाई. पाकिस्तानी सोशल मीडिया और मीडिया चैनलों ने भारत के कई एयरबेस, सैन्य ठिकानों और लड़ाकू विमानों को तबाह करने के मनगढ़ंत दावे किए. भारत सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी दावों का खंडन किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के झूठ को उजागर किया.

पाकिस्तान के छह प्रमुख झूठ और उनकी सच्चाई

झूठ नंबर-1: पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब पर हमला

सोशल मीडिया और झूठा दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया.
  सच्चाई: भारत सरकार की आधिकारिक समाचार एजेंसी पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है. पीआईबी ने स्पष्ट किया कि यह दुष्प्रचार भारत में सांप्रदायिक नफरत फैलाने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है.

झूठ नंबर-2: भारतीय महिला पायलट को पकड़ा

पाकिस्तान को समर्थन करने वाले अकाउंट ने दावा किया है कि राफेल उड़ाने वाली भारतीय महिला पायलट को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया, क्योंकि उनका विमान क्रैश हो गया था.
   सच्चाई: पीआईबी ने इस खबर का भी खंडन करते हुए इसे झूठा करार दिया है. स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह सुरक्षित हैं और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.

झूठ नंबर-2: भारतीय महिला पायलट को पकड़ा

पाकिस्तान की ओर से एक हर झूठा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के साइबर हमले से भारत का 70% से ज़्यादा पावर ग्रिड निष्क्रिय हो गया.
   सच्चाई: पीआईबी ने इस दावे को भी पूरी तरह से गलत बताया है. भारत का पावर ग्रिड सामान्य रूप से कार्य कर रहा है और किसी भी साइबर हमले से प्रभावित नहीं हुआ है.

झूठ: नंबर-4: भारतीय सैनिको ने रोते हुए चौकियां छोड़ा

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से एक और झूठ फैलाई जा रही है कि भारत-पाक युद्ध तेज़ होने पर भारतीय सैनिक रोते हुए अपनी चौकियाँ छोड़कर भाग गए.
   सच्चाई: पीआईबी की पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो दरअसल एक निजी रक्षा कोचिंग सेंटर के युवाओं का था जो सेना में अपने चयन का जश्न मना रहे थे. यह वीडियो पुराना था और इसे गलत संदर्भ में पेश किया गया.

झूठ नंबर-5: भारतीय सैन्य चौकियां नष्ट

एक धमाके के वीडीयो शेयर कर झूठा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने धमाका करके भारतीय सैन्य चौकियों को नष्ट कर दिया.
   सच्चाई: पीआईबी ने इस वीडियो को भी भ्रामक बताया. यह वीडियो 2020 का है और इसका वर्तमान स्थिति से कोई संबंध नहीं है.

झूठ नंबर-56: पाकिस्तान ने नष्ट कर दिया भरतीय वायु सुरक्षा प्रणाली

पाकिस्तान द्वारा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया.
   सच्चाई: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस दावे का खंडन करते हुए इसे निराधार बताया। एस-400 प्रणाली सुरक्षित है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए सभी प्रमुख झूठों का भारत सरकार ने प्रभावी ढंग से खंडन किया और दुनिया के सामने उनकी गलत सूचनाओं की पोल खोल दी.

इसे भी पढ़ें-

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
scattered clouds
37.9 ° C
37.9 °
37.9 °
37 %
6.2kmh
38 %
Tue
37 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
37 °
Sat
38 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close