Home राष्ट्रीय Neha Murder Case: ‘तड़पाकर मारे पुलिस या कर दे एनकाउंटर’; परिवार का...

Neha Murder Case: ‘तड़पाकर मारे पुलिस या कर दे एनकाउंटर’; परिवार का फूटा गुस्सा

Delhi Crime News: दिल्ली के नेहा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आरोपी तौफीक की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के परिजन फांसी या एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं.

परिवार का फूटा गुस्सा
परिवार का फूटा गुस्सा(फोटो क्रेडिट: आजतक)

Delhi Crime News: दिल्ली के दिल दहला देने वाले नेहा मर्डर केस में अब पीड़ित परिवार ने खुलेआम इंसाफ की मांग की है. परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. नेहा के पिता ने आरोपी तौफीक के एनकाउंटर की मांग की, जबकि बहन ने कहा कि उसे भी वैसी ही तड़प से मारा जाए जैसी उनकी बहन ने सही. उधर पुलिस ने आरोपी तौफिक को रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है.

तौफीक की मौत चाहते हैं परिजन, मां बोलीं- ‘सीधा गोली मार दो’

नेहा के पिता ने कहा, “हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं, हमें डर भी है और गुस्सा भी. हमारी बस यही मांग है कि तौफीक को फांसी हो या उसका एनकाउंटर हो. उसे भी वैसे ही तड़पकर मरना चाहिए, जैसे मेरी बेटी मरी.” नेहा की मां भी बेहद आहत नजर आईं और उन्होंने साफ कहा, “सीधा गोली मार दो उसे.”

बहन मीनाक्षी का छलका दर्द: ‘मैं देखना चाहती हूं उसका तड़पना’

नेहा की बड़ी बहन मीनाक्षी ने रोते हुए कहा, “मुझे पहले से पता था कि वह मेरी बहन को शादी के लिए धमकी देता है. लेकिन कभी सोचा नहीं था कि वह जान ही ले लेगा. मैं चाहती हूं कि वो मेरी आंखों के सामने तड़प-तड़पकर मरे.”

Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

तौफीक का कबूलनामा: शक में की हत्या, बुर्का पहनकर पहुंचा था नेहा के घर

पुलिस के अनुसार, आरोपी तौफीक को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार किया गया. उसने कबूला कि नेहा और वह पहले दोस्त थे लेकिन कुछ समय से नेहा उसे नजरअंदाज कर रही थी. शक हुआ कि नेहा किसी और से प्यार करने लगी है. इसी गुस्से में उसने बुर्का पहनकर नेहा के घर में घुसा और छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी.

दिल दहला देने वाली वारदात, 23 जून को हुई थी घटना

घटना 23 जून की है जब सुबह 8:30 बजे दिल्ली पुलिस को अशोक नगर से सूचना मिली कि एक लड़की पांचवीं मंजिल से गिर गई है. पुलिस जब पहुंची तो सामने आया कि लड़की को छत से जानबूझकर धक्का दिया गया था. आरोपी तौफीक वारदात के बाद मौके से फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ें-22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

Exit mobile version