Bihar School: यूनिफॉर्म नहीं पहना तो परीक्षा से बाहर, छात्रों ने घेरा स्कूल

Featured Image

Bihar School: पटना के फुलवारीशरीफ स्थित आदर्श उच्च विद्यालय पलंगा में 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया जब कई छात्रों को स्कूल ड्रेस में नहीं होने के कारण परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया. परीक्षा से वंचित छात्र नाराज हो उठे और स्कूल परिसर में जमकर बवाल किया. स्कूल प्रशासन का कहना है कि सभी छात्रों को सीबीएसई के निर्देश पहले ही बता दिए गए थे, जिसमें यूनिफॉर्म अनिवार्य किया गया था.

परीक्षा में ड्रेस को लेकर सख्ती, छात्र बोले—बैठने की भी नहीं है व्यवस्था

स्कूल प्रशासन ने बताया कि सीबीएसई की गाइडलाइन के तहत किसी भी छात्र को सुबह 10 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी और सभी को निर्धारित यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य है. वहीं छात्र इस सख्ती से नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि विद्यालय में ठीक से बैठने की भी सुविधा नहीं है, ऐसे में जबरन यूनिफॉर्म का नियम थोपना गलत है. प्रशासन और छात्रों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही.

पहले ही दे दी गई थी हिदायत, अब सख्ती से लागू हो रहा नियम

प्रशासन के मुताबिक परीक्षा को अनुशासित तरीके से संपन्न कराने के लिए समय और ड्रेस को लेकर सख्ती जरूरी है. सीबीएसई द्वारा तय नियमों की जानकारी छात्रों को पहले ही दे दी गई थी, बावजूद इसके कुछ छात्र बिना यूनिफॉर्म पहुंचे. ऐसे में परीक्षा से वंचित होना उनकी लापरवाही का नतीजा है.

Also Read-एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी ड्यूटी से नदारद मिले 2 डॉक्टर, अधीक्षक ने किया शोकॉज

इसे भी पढ़ें- ईआरपी-सैप से ही होगा मेडिकल व टीए-डीए क्लेम, एक जुलाई से होगा लागू

अन्य संबंधित खबरें: