32.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

NEET UG 2025: भागलपुर में परीक्षा की तैयारी पूरी, आज 14 केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Bhagalpur News: भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को समीक्षा भवन में 4 मई (रविवार) को दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई.

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को समीक्षा भवन में 4 मई (रविवार) को दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की. इस महत्वपूर्ण परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले के 14 परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई.

परीक्षा का समय और प्रवेश

वरीय उपसहार्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह ने ब्रीफिंग के दौरान बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा. दोपहर 1.30 बजे परीक्षा केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा और अभ्यर्थियों को परीक्षा भवन में दोपहर 1.40 बजे तक प्रवेश मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र पर विक्षक एवं केंद्राधीक्षक सुबह 9.30 बजे उपस्थित रहेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

एनटीए द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी, जेनरेटर, बायोमेट्रिक प्रणाली और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. जिला दंडाधिकारी ने मजिस्ट्रेट और केंद्राधीक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परीक्षा अत्यंत संवेदनशील है. इसे उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थी डॉक्टर बनते हैं. उन्होंने इस परीक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि भारत सरकार की एजेंसी द्वारा आयोजित होने के कारण इसकी पवित्रता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है.

आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान

जिला दंडाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा भवन में पर्याप्त रोशनी और घड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कम रोशनी से परीक्षार्थियों की आंखों पर जोर पड़ता है, जिससे उनके मस्तिष्क पर भी प्रभाव पड़ सकता है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक मशीन और जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सघन तलाशी के निर्देश

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहन तलाशी (फ्रिस्किंग) पर विशेष जोर दिया गया. जिला दंडाधिकारी ने कहा कि आजकल नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है और पूर्व में यह पाया गया है कि परीक्षार्थी गंजी के नीचे भी पेपरनुमा उपकरण छुपाकर रखते हैं. इसलिए, सभी अभ्यर्थियों की अच्छी तरह से फ्रिस्किंग की जानी चाहिए.

यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

जिला दंडाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को 4 मई रविवार को यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि सड़क जाम के कारण किसी भी परीक्षार्थी की परीक्षा न छूटे. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को लेकर पहले से ही एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) बनी हुई है, जिसका कड़ाई से पालन होना चाहिए. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि यदि सड़क पर कोई वाहन खराब हो जाए तो उसे तुरंत हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था रहे.

कदाचार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने केंद्र अधीक्षक, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा आयोजित इस परीक्षा को पूरी गंभीरता से लेना है. उन्होंने सभी को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया. समय पर पहुंचने से 90 प्रतिशन समस्याओं का समाधान हो जाता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षार्थियों को दोपहर 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और नियमों के अनुपालन में एकरूपता होनी चाहिए. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इन परीक्षाओं में कदाचार के मामलों की जांच सीबीआई और सीआईडी जैसी एजेंसियों द्वारा की जाती है.

बैठक में ये रहे उपस्थिति

बैठक में सहायक समाहर्ता जतिन प्रसाद, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा और प्राधिकृत सिटी कोऑर्डिनेटर जया मिश्रा पांडेय सहित अन्य थे.

इसे भी पढ़ें- बौंसी रेल पुल पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू; 03 एजेंसियों ने भरा तकनीकी निविदा
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
89 %
0kmh
100 %
Wed
33 °
Thu
34 °
Fri
32 °
Sat
32 °
Sun
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें