36.1 C
Delhi
Friday, July 18, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: भागलपुर में ‘पंख’ अभियान; बेटियों को मिलेगा डिजिटल सशक्तिकरण

Bhagalpur News: सामाजिक संस्था समवेत और अमेरिका की संस्था रोबोसेपियंस मिलकर वंचित वर्ग की बेटियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने जा रही हैं. इस संयुक्त पहल के तहत 'पंख' नामक अभियान की शुरुआत 25 जून को भागलपुर से होगी. अमेरिका से आई छात्र टीम आदिवासी लड़कियों से संवाद करेगी और कंप्यूटर शिक्षा के लिए लैब भी स्थापित किए जाएंगे.

Bhagalpur News: भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में आदिवासी लड़कियों के लिए एक नई उम्मीद जगी है. सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था ‘समवेत’ और अमेरिका की ‘रोबोसेपियंस’ संस्था मिलकर एक संयुक्त डिजिटल सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘पंख’ शुरू करने जा रही हैं. इस अभियान की लॉन्चिंग 25 जून को भागलपुर में होगी.

अमेरिका के न्यू जर्सी से हाई स्कूल के छात्र इस कार्यक्रम के लिए फंड जुटा रहे हैं और शुभारंभ के दिन भारत आकर भाग भी लेंगे. गोकुलपुर और काझा गांव में कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी खोले जाएंगे, जिससे लड़कियों को तकनीकी, अंग्रेजी और करियर से जुड़ी शिक्षा दी जा सकेगी.

पंख: डिजिटल उड़ान की तैयारी

तिलकामांझी, भागलपुर में 17 जून को संस्था ‘समवेत’ की बैठक हुई, जिसमें अमेरिका की संस्था ‘रोबोसेपियंस’ के साथ मिलकर संचालित होने वाले कार्यक्रम ‘पंख’ की रूपरेखा पर चर्चा हुई. बैठक में समवेत के निदेशक विक्रम ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित वर्ग की लड़कियों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे अवसरों तक पहुंच बना सकें और आत्मनिर्भर बन सकें.

अमेरिका से भारत आएंगे छात्र

‘पंख’ अभियान की लॉन्चिंग 25 जून को होगी. इस कार्यक्रम के लिए अमेरिका के न्यू जर्सी के हाई स्कूल छात्र फंड इकट्ठा कर रहे हैं. इनमें से कुछ छात्र 24 जून को भारत आएंगे और 25 जून को भागलपुर में बच्चों के साथ संवाद करेंगे. इस अमेरिकी दल का नेतृत्व प्रभा झा और डॉ. अल्पा पटेल करेंगी. प्रभा झा भारत मूल की हैं और अमेरिका में भारतीय संस्कृति के संरक्षण से जुड़ी रही हैं.

Also Read- विक्रमशिला विश्वविद्यालय को मिलेगा स्थायी ठिकाना, 187.785 एकड़ रैयती और अनावाद भूमि के लिए अधिसूचना जारी

दो गांवों में बनेंगे कंप्यूटर लैब

यह कार्यक्रम सन्हौला प्रखंड के गोकुलपुर और काझा गांव में चलेगा. यहां कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. लड़कियों को कंप्यूटर और अंग्रेजी की शिक्षा दी जाएगी, साथ ही उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये नौकरी की तैयारी और रोजगार के अवसरों से भी जोड़ा जाएगा. इस कार्यक्रम का संयोजन बाल अधिकार कार्यकर्ता सुनील झा कर रहे हैं.

तैयारी जोरों पर, समुदाय भी जुड़ा

बैठक में बताया गया कि इस अभियान की तैयारी बीते तीन महीनों से चल रही है. ऑनलाइन मीटिंग, समुदाय और जनप्रतिनिधियों से संपर्क और कंप्यूटर लैब की आधारभूत संरचना पर काम किया जा रहा है. बैठक में समवेत की अध्यक्ष छाया पांडे, सचिव डॉ. सुनील कुमार साह, नूतन कुमारी, राहुल कुमार, वर्षा ऋतु, आशीष दास, सपना कुमारी, सुनील मंडल सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
35.6 ° C
35.6 °
35.6 °
47 %
0.1kmh
10 %
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close