32.2 C
Delhi
Sunday, July 6, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur: सफाई में लापरवाही पर मेयर का एक्शन, गाद निगम उठाएगा, एजेंसी के बिल से कटेगा पैसा

Bhagalpur News: मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक में खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए विशेष सफाई अभियान और शहर के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया. मेयर ने पार्कों में सूखे पौधों और रखरखाव में लापरवाही पर नाराजगी जताई और स्थाई पौधे लगाने के निर्देश दिए.

Bhagalpur News: भागलपुर शहर में राष्ट्रीय खेल की तैयारियों के दौरान सफाई एजेंसी द्वारा नाले का गाद सड़क पर छोड़ने की शिकायत पर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल सख्त हो गईं. उन्होंने सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्देश दिया कि अब निगम अपने स्तर पर ऐसे स्थानों से गाद उठाएगा और इसकी लागत एजेंसी के बिल से काटी जाएगी.

मंगलवार को मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक में खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए विशेष सफाई अभियान और शहर के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया. मेयर ने पार्कों में सूखे पौधों और रखरखाव में लापरवाही पर नाराजगी जताई और स्थाई पौधे लगाने के निर्देश दिए. कुत्तों से निजात के लिए रेबीज टीकाकरण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बैठक के प्रमुख निर्णय

  • सफाई व्यवस्था: नाले का गाद निगम उठाएगा, एजेंसी के भुगतान से कटौती होगी.
  • विकास कार्य: बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास सड़क व नाला निर्माण, वार्ड 31-33 में नाला, लालूचक में जलनिकासी, नवाबबाग में संप निर्माण, वार्ड 42 में चहारदीवारी व नाला निर्माण, पटल बाबू रोड से भगत सिंह चौक तक नाला, महेशपुर काली स्थान के पास विवाह भवन बनेगा.
  • अन्य खरीद: दो शव वाहन, दो फ्रिजर, दो मल टैंक खरीदे जाएंगे.
  • साइनेज: हर वार्ड में दो-दो साइनेज बोर्ड लगेंगे.
  • कचरा निस्तारण: होटल-रेस्टोरेंट के लिए अतिरिक्त वाहन.
  • होर्डिंग: छतों पर लगे होर्डिंग का चार्ज वसूला जाएगा.
  • पार्षद भवन: 18 वार्डों में 14 लाख की लागत से पार्षद भवन बनेंगे.
  • योजना जांच: निगम की योजनाओं की जांच के लिए कमेटी गठित.

पार्षदों के बीच तीखी बहस

बैठक में योजनाओं को लेकर पार्षदों के बीच तीखी बहस भी हुई. पार्षद रंजीत मंडल ने योजना शाखा से फाइलें गायब होने का आरोप लगाया. मेयर ने बुडको के अभियंता के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा.

उप महापौर का तंज

नाला उड़ाही में देरी पर उप महापौर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह कंबल का ऑर्डर अप्रैल में आता है, कहीं नाला उड़ाही का काम भी भादो के बाद तो नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- हरियाणा के CM की बड़ी घोषणा, विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी

अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव

  • महिला टोटो चालकों को न्यूनतम वेतन भुगतान.
  • चंपानगर में जगन्नाथ मंदिर के सामने घाट व पथ निर्माण.
  • होल्डिंग टैक्स भुगतान का औचक निरीक्षण.
  • उचित सर्विस सेंटर वाली कंपनी से ही वाहन खरीद.
  • समय पर काम न करने वाली एजेंसी डिबार होगी.
  • मोबाइल टॉयलेट मॉडल में बदलाव.
  • नाला निर्माण गुणवत्ता जांच और ढक्कन सूची बनेगी.
  • हथिया नाला निर्माण रिवाइज एस्टीमेट से होगा.
  • स्मार्ट सिटी के शौचालय बेकार.
  • स्थल जांच के बाद ही निर्माण एस्टीमेट बनेगा.
  • खराब शव वाहन मरम्मत का वर्क ऑर्डर जारी.
  • गारवेज रिक्शा व कॉम्पैक्टर खरीद सूची रिवाइज होगी.
  • 20 दिन में साइनेज बोर्ड सैंपल आएगा.
  • आउटसोर्सिंग एजेंसी सफाई में विफल, जुर्माना व हटाने का प्रस्ताव.
  • निगम खरीदेगा दो मल वाहन, एंबुलेंस व स्वीपिंग मशीन.
  • स्प्रिंकलर मशीन व एंटी स्मॉग गन भी खरीदी जाएगी.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
54 %
4.9kmh
100 %
Sat
33 °
Sun
37 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
37 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close