30.6 C
Delhi
Friday, July 4, 2025
- Advertisment -

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में चलती ट्रेन में लगी आग, जान बचाने के लिए Train से कूदे यात्री

Madhya Pradesh: ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे कई उपाय कर रहा है. बावजूद, इसके हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को एक चलती ट्रेन में आग (Fire in Train) लग गई. 

Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर से रतलाम जा रही यात्रियों से भरी एक ट्रेन में आग (fire in train) लग गयी. इस घटना से घबराए यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचायी मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में यात्रियों से भरी डेमू ट्रेन के इंजन में रविवार शाम आग लग गई. जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

पश्चिम रेलवे (Western Railway) के रतलाम मंडल ने अपने एक बयान में कहा कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है. यह आग रुनिजा और नौगांव के बीच में लगी.

यात्रियों में दहशत

डेमू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लगने से ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों में हड़कंप मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे. हालांकि आग पर फौरन काबू पा लिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

फायर ब्रिगेड के पहुंचने हुई मुश्किल

डॉ. आम्बेडकर नगर (महू) से इंदौर होते हुए रतलाम आ रही ट्रेन नंबर 09347 डेमू ट्रेन के इंजन में रुनिचा और प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन के बीच अचानक आग लग गई. आग लगते ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया. धुआं देखकर पास के डिब्बों में सवार यात्री भी उतर गए और पास के खेतों की तरफ जाने लगे. 

घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से इंजन में लगी आग को बुझाया गया. वहीं घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड को भी घटनास्‍थल के लिए रवाना किया गया था, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने का रास्ता ही नहीं मिला. बड़ी मुश्किल से घटनास्थल तक पहुंच सका.

लोगों के प्रयास से आग पर पाया काबू

आग इंजन के नीचे के हिस्से में लगी होने के कारण ट्रेन में मौजूद अग्नि शमन यंत्र भी काम नहीं आए. ड्राइवर और यात्रियों ने मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

कुछ ही देर में पास के खेतों से ग्रामीण आए और अपने खेतों में पानी देने वाले पाइपों को जोड़कर ट्रेन तक लाए और उसके बाद आग को बुझाया गया. 

ये भी पढ़ें : छोटा पंडित’ का दिखेगा कमाल और मंजुलिका का धमाल, दिवाली पर रिलीज होने को है तैयार-Bhool Bhulaiyaa 3  

घटना में कोई हताहत नहीं

रेलवे अधिकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. अग्निकांड के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी इस घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

Patna
broken clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
71 %
5kmh
82 %
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close