Lucknow Crime News: 24 साल के अरशद ने अपनी मां और चार बहनों को आगरा से लेकर गया लखनऊ, होटल में मौत के घाट उतारा

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक होटल में एक मां और उसकी 4 बेटियों की लाश मिली है.

Lucknow Crime News:उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक होटल में एक मां और उसकी 4 बेटियों की लाश पुलिस ने बरामद की है.पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वारदात के तुरंत बाद आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है.पुलिस की शुरुआती जांच में चौंकाने वाली बात सामने आयी है.हत्या की वजह पारिवारिक विवाद सामने आई है. पुलिस के अनुसार, यह वारदात परिवार के ही एक सदस्य, बेटे ने अपनी मां और बहनों को हत्या करके अंजाम दी.

यह हत्याएं लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित शरणजीत होटल में हुईं. इनमें से दो बेटियां नाबालिग थीं, जबकि दो की उम्र 18 और 19 साल थी. इस हत्या के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा गया है.

मृतकों में आलिया (9 साल), अल्शिया (19 साल), अक्सा (16 साल), रहमीन (18 साल) और अस्मा (मां) शामिल हैं. आरोपी का नाम अरशद (24) है, जो आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर का निवासी है. पुलिस पूछताछ में अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या करने की बात कबूल की है और बताया है कि यह हत्या पारिवारिक कलह के कारण हुई. पुलिस ने वारदात के बाद आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की वजह सामने आई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: