ICC का बड़ा एक्शन: पाकिस्तान बाहर, विश्व क्लब टी20 से PSL की एंट्री पर लगी रोक

Featured Image

WCC T20 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और वैश्विक टी20 लीग्स की रणनीतिक बैठक में पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अगले साल होने वाली विश्व क्लब टी20 चैंपियनशिप (WCC T20 2026) में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की किसी भी टीम को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. ICC और इस चैंपियनशिप के सूत्रधार जय शाह के नेतृत्व में जब दुनिया की प्रमुख टी20 लीगों की बैठक हुई, तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) न तो शामिल हुआ और न ही अपनी कोई भागीदारी दर्ज कराई. अब यह अनदेखी पाकिस्तान क्रिकेट पर भारी पड़ने वाली है.

ICC की अहम बैठक से गायब रहा पाकिस्तान

सूत्रों के मुताबिक, लंदन में आयोजित ‘क्रिकेट कनेक्ट’ बैठक में दुनियाभर की शीर्ष टी20 लीगों के सीईओ शामिल हुए. इसमें इंग्लैंड की ECB की अगुवाई में आईपीएल, बिग बैश, एमएलसी, सीपीएल, द हंड्रेड, SA20 और एमिरेट्स लीग के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. इसी बैठक में आगामी विश्व क्लब टी20 टूर्नामेंट को लेकर कार्यक्रम, विंडो, प्रारूप और विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. पाकिस्तान को भी आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन PSL का कोई प्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचा.

Also Read-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड