29.5 C
Delhi
Wednesday, July 2, 2025
- Advertisment -

Khelo India Youth Games: भागलपुर में जोरदार तैयारियां जारी, 04 मई से होगा आगाज

Bhagalpur News: किर्लोस्कर जनरेटर का एग्जास्ट परिवहन के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी सूचना कंपनी को दे दी गई है और मंगलवार को इसे बदल दिया जाएगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि लाइटिंग की व्यवस्था भी मंगलवार तक सुनिश्चित कर दी जाएगी.

Bhagalpur News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी के लिए भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और प्रशिक्षु पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य खेल आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करना और शेष कार्यों को समय पर पूरा करना था.

बैठक में, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने सैंडिस मैदान में ग्राउंड और शौचालय निर्माण कार्य पूरा होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैडमिंटन कोर्ट हॉल से बांस बल्ला उतारने के साथ ही शेष कार्य कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने इस कार्य को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि किर्लोस्कर जनरेटर का एग्जास्ट परिवहन के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी सूचना कंपनी को दे दी गई है और मंगलवार को इसे बदल दिया जाएगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि लाइटिंग की व्यवस्था भी मंगलवार तक सुनिश्चित कर दी जाएगी.

खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था पर अपर समाहर्ता (जिला लोक शिकायत निवारण) ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जर्मन हैंगर लगाने के काम में आई तेजी

रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों के स्वागत की तैयारियों की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) ने बताया कि खिलाड़ियों की सूची तैयार है और उनके आगमन का समय मिलते ही स्वागत की उचित व्यवस्था कर ली जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग ने खिलाड़ियों के लिए आवश्यक मेडिकल किट्स तैयार रखने की जानकारी दी. वहीं, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा अधिकृत एजेंसी ने बताया कि जर्मन हैंगर लगाने का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें से एक हैंगर स्थापित कर दिया गया है और शेष कार्य भी शीघ्र पूरा हो जाएगा.

बैठक में यह भी बताया गया कि मीडिया कवरेज को सुगम बनाने के लिए एक विशेष मीडिया कॉर्नर बनाया जा रहा है, जहाँ खिलाड़ी मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन संध्या में खेल दिवस के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा.

खिलाड़ियों के भोजन और पानी की व्यवस्था की भी गहन समीक्षा की गई. यह सुनिश्चित किया गया कि भोजन उच्च गुणवत्ता का हो और इसकी जांच नियमित रूप से फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा की जाए.

जीरोमाइल के पास 1 मई को लगाए जाएंगे एयर फ्लोटिंग बैलून

संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क) ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के व्यापक प्रचार-प्रसार की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. शहरी क्षेत्र के पोल पर कट आउट लगाए गए हैं और प्रचार के लिए टोटो एवं मैजिक जैसे स्थानीय वाहनों का भी उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि तिलकामांझी, रेलवे स्टेशन और जीरोमाइल के पास 1 मई को एयर फ्लोटिंग बैलून लगाए जाएंगे, जो शहर के प्रमुख स्थलों पर खेल के प्रति उत्साह का संचार करेंगे. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी कट आउट लगाए जा रहे हैं, जिससे बाहर से आने वाले खिलाड़ियों और दर्शकों को खेल आयोजन की जानकारी मिल सके.

नगर आयुक्त ने शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था की जानकारी दी और बताया कि खेल ग्राउंड पर विशेष सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. शहरी क्षेत्र में दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग का कार्य भी प्रगति पर है, जो शहर को एक उत्सवमय रूप देगा.

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें, ताकि खेल आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.
बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) दिनेश राम, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क) नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

Patna
broken clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
67 %
6.5kmh
63 %
Wed
37 °
Thu
38 °
Fri
35 °
Sat
34 °
Sun
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close