Site icon HelloCities24

Khelo india Youth Games 2025: तीरंदाजी के पहले दिन महाराष्ट्र का शानदार प्रदर्शन, खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Bhagalpur News: खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना और जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता का पहला दिन रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ. खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया.
पहले दिन की प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के तीरंदाजों का दबदबा देखने को मिला. 70 मीटर रिकर्व धनुष (बालक) स्पर्धा में आंध्र प्रदेश के कोदंदापनी थारुनिष जत्थया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 655 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. मेघालय के देवराज महापात्र 653 अंकों के साथ दूसरे और महाराष्ट्र के दानयानेश चेराले 651 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

वहीं, 50 मीटर कर्व धनुष (बालिका) वर्ग में महाराष्ट्र की तीरंदाजों ने क्लीन स्वीप किया. तेजल राजेंद्र साल्वे ने 697 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी ही राज्य की वैदेही हीरा चंद्र जाधव 692 अंकों के साथ दूसरे और प्रीथीका 690 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
दूसरी पाली में भी महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का जलवा कायम रहा. 70 मीटर रिकर्व धनुष (बालिका) स्पर्धा में शर्वरी सोमनाथ शिंदे ने 667 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. महाराष्ट्र की ही वैष्णवी बाबा राव पवार 654 अंकों के साथ दूसरे और हरियाणा की अन्नू 652 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

50 मीटर कर्व धनुष (बालक) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के मानव गणेश राव जाधव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 713 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. झारखंड के देवांशु सिंह 705 अंकों के साथ दूसरे और राजस्थान के देवांश सिंह 701 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, दरभंगा के सहायक समाहर्ता के परीक्षित, 1981 में तीरंदाजी में पहले अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पश्चिम बंगाल की खिलाड़ी कृष्णा घटक, बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. सभी ने खिलाड़ियों के उच्च स्तरीय प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

Exit mobile version