Home मनोरंजन बॉलीवुड Khel Khel Mein: अक्ष्य कुमार को नहीं सुनना पड़ेगा फ्लॉप फिल्म देने का ताना, रिव्यू पॉजिटिव, चमकेगी किस्मत

Khel Khel Mein: अक्ष्य कुमार को नहीं सुनना पड़ेगा फ्लॉप फिल्म देने का ताना, रिव्यू पॉजिटिव, चमकेगी किस्मत

0

Khel Khel Mein : अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज हो गयी है. इस फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव है, जिससे लगता है कि इस फिल्म से अक्षय की किस्मत चमकेगी. अक्ष्य कुमार को फ्लॉप फिल्म देने का ताना नहीं सुनना पड़ेगा. पर उनके लिए रास्ता नहीं है. मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अक्षय की फिल्म ‘खेल खेल में’ को स्त्री 2 और वेदा जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

Khel Khel Mein

Khel Khel Mein : अक्षय कुमार के सितारे साल 2020 में कोरोना महामारी की दस्तक के बाद से गर्दिश में हैं. वो जो भी फिल्म करते हैं वो पिट जाती है. कितना भी बजट हो या कैसी भी स्टारकास्ट हो, अक्षय की फिल्म आती है और औंधे मुंह गिर जाती है. अब एक बार फिर अक्षय कुमार एक नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापस आ रहे हैं. अक्षय की फिल्म ‘खेल खेल में’ को स्त्री 2 और वेदा जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. लेकिन, फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव है, जिससे लगता है कि इस फिल्म से अक्षय की किस्मत चमकेगी. अक्ष्य कुमार को फ्लॉप फिल्म देने का ताना नहीं सुनना पड़ेगा. फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, फरदीन खान और प्रज्ञा जायसवाल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही लोगों को इंप्रेस कर दिया था.

पहले दिन करेगी इतनी कमाई

रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार की फिल्म इस वीकेंड तक रफ्तार पकड़ लेगी. हालांकि, शुरुआत थोड़ी स्लो रहेगी. छुट्टियों वाला हफ्ता है तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फायदा होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार खेल खेल में पहले दिन 9-10 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.

नहीं टूटेगा ओएमजी 2 का रिकॉर्ड

अक्षय कुमार की आखिरी हिट फिल्म ओएमजी 2 थी. अब उनसे इस खेल खेल में फिल्म से फैंस को उम्मीद है. ओएमजी 2 ने ओपनिंग डे पर 10.52 करोड़ का कलेक्शन किया था. खेल खेल में का पहले दिन का कलेक्शन 9-10 करोड़ के बीच में होगा तो ये रिकॉर्ड तोड़ने से थोड़ा चूक सकती है.

एडवांस बुकिंग से कमाई

अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ ने एडवांस बुकिंग से भी ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.54 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्म के 47202 टिकट्स बिके हैं.

Exit mobile version