JDU MLA Video: झंडोत्तोलन के समय कुर्सी पर बैठने को लेकर JDU MLA गोपाल मंडल ने किया बवाल, SDPO ने मामले को कराया शांत

Featured Image

Video JDU MLA: जदयू के एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर बबाल खड़ा कर दिया. इस बार बबाल झंडोत्तोलन के समय कुर्सी पर बैठने को लेकर किया.

https://hellocities24.com/wp-content/uploads/2025/01/Gopal-Mandal.mp4
Source Prabhat Khabar

Video JDU MLA: जदयू के एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर बबाल खड़ा कर दिया. इस बार बबाल झंडोत्तोलन के समय कुर्सी पर बैठने को लेकर किया. भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के समय कुर्सी पर बैठने को लेकर गुस्सा में आ गए और फिर बवाल खड़ा कर दिया.

उन्होंने अपने बैठने के लिए कुर्सी ढूंढने लगे लेकिन उन्हें खाली कुर्सी नहीं दिखी, तो विधायक नाराज हो गए. नाराज जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बवाल करना शुरू कर दिया और दूसरे की कुर्सी खींचने लगे. एमएलए ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया.

ये भी पढ़ें: कटिहार का सीनियर डिप्टी कलेक्टर सस्पेंड, जानें कार्रवाई की वजह

SDPO ने कराया मामले को शांत

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को जो भी समझाने और शांत करने की कोशिश किया, तो विधायक ने उसके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. अनुमंडल कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश को बीच बचाव करने सामने आना पड़ा. उन्होंने मामले को शांत किया. इसके बाद गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के नाराज जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पीछे की ओर से कुर्सी और सोफा मंगवा कर मंच के बाहर बैठे.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: