Featured Image

Jamshedpur News: टाटा स्टील और जापानी कंपनी निप्पन स्टील के संयुक्त उपक्रम जेसीएपीसीपीएल के कर्मचारियों को इस वर्ष लगभग 19 फीसदी बोनस दिया जाएगा. मंगलवार को कंपनी मैनेजमेंट और यूनियन के बीच बोनस समझौते पर दस्तखत किए गए.

इस समझौते के अनुसार, इस साल कुल बोनस राशि लगभग 88 लाख रुपये होगी. हाल ही में हुए वेज रिवीजन समझौते के तहत बोनस में एरियर के रूप में लगभग 2.53 लाख रुपये और जुड़ेंगे. इस प्रकार, कर्मचारियों के बीच कुल 91 लाख रुपये का बोनस बांटा जाएगा. कुल 145 कर्मचारियों को यह लाभ मिलेगा. पिछले साल यह राशि 82 लाख रुपये थी.

इस साल कर्मचारियों को न्यूनतम 46,762 रुपये और अधिकतम 67,500 रुपये बोनस मिलेगा. बोनस समझौते पर कंपनी की ओर से एमडी अभिजीत नानोती, सीएचआरओ अजय कुमार सिंह, सीएचआरओ विकास कुमार, तौसीफ, कल्याणी, फैक्ट्री मैनेजर विकास महेंद्र, डायरेक्टर तानिगुची और अजय गुप्ता ने हस्ताक्षर किए. वहीं, यूनियन की ओर से अध्यक्ष आर. रवि प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष शहनवाज आलम, उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन और चिरंजीवी, मनीष गुप्ता, महामंत्री रवि कुमार, अखिलेश कुमार, मदन शर्मा, संजीव मेहता सहित अन्य पदाधिकारियों ने दस्तखत किए.

इसे भी पढ़ें- जीएनएम छात्राओं के लिए नई बस सेवा शुरू, 3 शिफ्ट में होगी आवाजाही

अन्य संबंधित खबरें: