Home झारखंड न्यूज (Jharkhand News) जमशेदपुर Jamshedpur News : सावन में यात्रियों को बड़ी राहत, गोंदिया-मधुपुर के बीच...

Jamshedpur News : सावन में यात्रियों को बड़ी राहत, गोंदिया-मधुपुर के बीच चलेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन

कुम्हारपाड़ा शनि मंदिर में बनेगा भंडारा घर
गोंदिया-मधुपुर के बीच चलेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन

Jamshedpur News :श्रावणी मेले में भक्तों की भीड़ और यात्रा सुविधा को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने गोंदिया से मधुपुर के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. हर शुक्रवार और सोमवार को यह ट्रेन गोंदिया से खुलेगी और मधुपुर तक पहुंचेगी. शुक्रवार और सोमवार के अलावा शनिवार और मंगलवार को इस ट्रेन का परिचालन होगा.इसके अलावा मधुपुर से गोंदिया के बीच ट्रेन हर शनिवार, मंगलवार और हर रविवार और बुधवार को चलेगी. यह ट्रेन गया से दुर्ग, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा होकर मधुपुर तक चलेगी.

Also Read-एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी ड्यूटी से नदारद मिले 2 डॉक्टर, अधीक्षक ने किया शोकॉज

इसे भी पढ़ें- ईआरपी-सैप से ही होगा मेडिकल व टीए-डीए क्लेम, एक जुलाई से होगा लागू

Exit mobile version