Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur: नवगछिया में जगतपुर झील बनेगी नया पर्यटन हॉटस्पॉट; डीडीसी ने किया निरीक्षण

Bhagalpur: नवगछिया में जगतपुर झील बनेगी नया पर्यटन हॉटस्पॉट; डीडीसी ने किया निरीक्षण

0
Bhagalpur: नवगछिया में जगतपुर झील बनेगी नया पर्यटन हॉटस्पॉट; डीडीसी ने किया निरीक्षण

Bhagalpur: भागलपुर के उप विकास आयुक्त(DDC) प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को नवगछिया प्रखंड स्थित जगतपुर झील का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की. यह पहल झील को एक आकर्षक, स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से समृद्ध पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में की जा रही है.

निरीक्षण के दौरान नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे. डीडीसी ने झील क्षेत्र में चल रहे सौंदर्यीकरण, पथ निर्माण, जल संरक्षण, स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं के सृजन एवं अन्य आधारभूत संरचना विकास कार्यों का जायज़ा लिया.

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं, ताकि यह स्थल निकट भविष्य में न केवल स्थानीय निवासियों के लिए पर्यटन और आजीविका का साधन बने, बल्कि बाहरी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र सिद्ध हो.

उन्होंने यह भी कहा कि झील क्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित करने, हरियाली बढ़ाने तथा स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने से पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही, स्थानीय युवाओं को पर्यटन आधारित रोजगार से जोड़ने एवं उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं.

Exit mobile version