Home खेल India vs West Indies: इंडिया टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान,...

India vs West Indies: इंडिया टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, करुण नायर टीम से बाहर

India vs West Indies Test Series 2025: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है. शुभमन गिल पहली बार घरेलू सीरीज में कप्तानी करेंगे.

शुभमन गिल बने कप्तान, करुण नायर टीम से बाहर
शुभमन गिल बने कप्तान, करुण नायर टीम से बाहर

India vs West Indies Test Series 2025: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. उससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टीम का नेतृत्व युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करेंगे, जो पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में कप्तानी संभालेंगे. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह उपकप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दी गई है.

गिल की कप्तानी में नई चुनौती

शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है. घरेलू सरजमीं पर पहली बार कप्तानी करना गिल के लिए बड़ी चुनौती होगी. अब तक उनका टेस्ट करियर प्रभावशाली रहा है और फैंस यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि कप्तानी में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.

इसे भी पढ़ें-बांग्लादेश की आखिरी ओवर में रोमांचक जीत, सुपर-4 में श्रीलंका को दी मात

जडेजा बने उपकप्तान

टीम इंडिया की घोषणा में उपकप्तान का बदलाव भी अहम है. ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण चयनकर्ताओं ने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताया है. टेस्ट क्रिकेट में लगातार उनके योगदान को देखते हुए उम्मीद है कि वह कप्तान गिल के लिए महत्वपूर्ण सहयोगी साबित होंगे.

नायर को बाहर कर पडिक्कल की वापसी

टीम चयन में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी हुए. देवदत्त पडिक्कल और अक्षर पटेल की वापसी की गई है. जबकि करुण नायर और तेज गेंदबाज आकाशदीप को बाहर कर दिया गया. नायर इंग्लैंड सीरीज में रन बनाने में विफल रहे थे और चार मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे. वहीं सरफराज खान को भी इस बार मौका नहीं मिल पाया.

वेस्टइंडीज का इतिहास और चुनौती

वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने सीरीज से पहले भारत को चुनौती देते हुए कहा कि अगर न्यूजीलैंड भारत को घर में हरा सकता है तो उनकी टीम भी ऐसा करने की क्षमता रखती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 100 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 23 और वेस्टइंडीज ने 30 जीते हैं, जबकि 47 मैच ड्रॉ रहे हैं. हालांकि हालिया रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है. पिछली 9 टेस्ट सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया है, जिनमें से तीन बार क्लीन स्वीप हुआ. वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार 2002 में टेस्ट सीरीज में मात दी थी.

इसे भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान मैच बहिष्कार की मांग, टीम INDIA रखेगी ठंडे दिमाग से खेल पर फोकस

टीम इंडिया की लिस्ट

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन.

इसे भी पढ़ें-

अफगानिस्तान का विजयी आगाज, राशिद खान बोले- अभी कमी दूर करनी है

फखर और अबरार चमके, टीम ने फाइनल का टिकट कटाया

खेलों के रंग में रंगेगा भागलपुर; 13 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता

आसिफ अली ने कहा अलविदा; एशिया कप 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Exit mobile version