- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)

India vs Sri Lanka: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.
India vs Sri Lanka: महज 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के शानदार 67 रनों की बदौलत भारत ने अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना लिया है. भारत ने श्रीलंका पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर दिन रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे खेला जाएगा. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 46.2 ओवर में 173 के स्कोर पर रोक दिया और वैभव सूर्यवंशी के 67 रन की मदद से 21.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है.
राजस्थान ने मेगा नीलामी में वैभव को खरीदा
बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली है और 36 गेंद पर 186.11 की स्ट्राइक रेट से 67 रन जड़ दिए हैं. वैभव के इस प्रदर्शन से उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स काफी खुश होगी. पिछले महीने मेगा नीलामी में राजस्थान ने सबसे कम्र उम्र के इस खिलाड़ी को 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इधर, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. यूएई के खिलाफ पिछले मुकाबले में वैभव ने 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
वैभव ने 24 गेंद पर पूरा किया अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. अपनी पूरी पारी में वैभव ने छह चौके और पांच छक्के जड़े. वैभव के सलामी जोड़ीदार आयुष म्हात्रे ने भी 34 रनों की पारी खेली. कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 26 रन बनाए. आंद्रे सिद्धार्थ ने 22 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट चेतन शर्मा ने चटकाए. किरण चोरमाले और आयुष म्हात्रे ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए.
खराब शुरुआत के बाद चौंका दिया
वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 एशिया कप अभियान खराब पारी के साथ शुरू हुआ. इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान और जापान के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में 1 और 23 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अंतिम ग्रुप चरण मैच में 76 रनों की नाबाद पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. वैभव ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और सेमीफाइनल में टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.