Featured Image

Fastag Annual Pass: देशभर में टोल टैक्स चुकाने के लिए अब वार्षिक फास्टैग पास की सुविधा शुरू हो रही है. लंबी दूरी तय करने वाले ड्राइवरों के लिए यह योजना काफी फायदेमंद बताई जा रही है. इसकी वैधता एक साल और शुल्क 3000 रुपये तय किया गया है. कई लोग सोच रहे हैं कि अगर उनके फास्टैग में पहले से 3000 रुपये मौजूद हैं, तो क्या उसी बैलेंस से पास बन सकता है. जवाब है—नहीं.

फास्टैग बैलेंस और एनुअल पास अलग हैं

फास्टैग में जो बैलेंस होता है, वह सिर्फ टोल प्लाजा पर भुगतान के लिए इस्तेमाल होता है. एनुअल पास एक अलग सेवा है, जिसका भुगतान अलग ट्रांजैक्शन से करना अनिवार्य है. यानी फास्टैग में पड़ा बैलेंस सीधे पास की कीमत में समायोजित नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें-सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे

घर बैठे बनवाएं पास

15 अगस्त से यह सुविधा पूरे देश में उपलब्ध होगी. पास के लिए किसी टोल प्लाजा या दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी. वाहन स्वामी “राजमार्ग यात्रा” मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं या एनएचएआई की वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. वाहन की जानकारी दर्ज करने के बाद 3000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. 14 अगस्त से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 15 अगस्त से पास सक्रिय हो जाएगा.

क्या फास्टैग के बैलेंस से खरीद सकते हैं पास?

कल से देश भर में एनुअल फास्टैग पास शुरू हो रहा है. बहुत से लोग मान रहे हैं कि फास्टैग में पड़े बैलेंस से सीधे एनुअल पास खरीदा जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है. फास्टैग का बैलेंस और एनुअल पास का पेमेंट अलग माना जाता है. पास लेने के लिए आपको तय रकम अलग से जमा करनी होगी.  उसमें जो बैलेंस सिर्फ टोल पेमेंट के लिए इस्तेमाल होता है.

जबकि एनुअल पास के लिए एक अलग ट्रांजैक्शन जरूरी है. इसलिए अगर आप  पास खरीदना चाहते हैं.  तो इसके लिए आपको अलग से पेमेंट करनी होगी. तभी आपको एनुअल पास मिल पाएगा. फास्ट आपका फास्ट टैग में जो बैलेंस है उसे आप अन्य किसी टोल प्लाजा पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें-

15 या 16 अगस्त? यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त, पूजा-व्रत और खास नियम

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से हड़कंप, दर्जन भर लोगों के मारे जाने की आशंका

अन्य संबंधित खबरें: