Featured Image

Bihar News : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त शनिवार को घोषित कर दी गई है. 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए महिलाओं के बैंक खातों में सीधे राशि भेजेंगे. पटना मुख्यालय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि रहेंगे. इस मौके पर लगभग 50 लाख महिलाओं के खातों में पांच हजार करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जाएगी.

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए हैं.

जिला स्तर पर होगा आयोजन

राज्य के सभी 38 जिलों में डीएम की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा, जहां जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्वयं सहायता समूह (SHG) की करीब एक हजार महिलाएं शामिल होंगी. वहीं, 534 प्रखंड मुख्यालयों पर बीडीओ की अगुवाई में आयोजन होगा, जिसमें 500 महिलाएं भाग लेंगी.

इसे भी पढ़ें-शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे विधानसभा चुनाव में गौ भक्त उम्मीदवारों का प्रचार

ग्राम संगठनों में लाइव प्रसारण

करीब 70 हजार ग्राम संगठनों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जहां प्रत्येक संगठन से 100 महिलाएं उपस्थित होंगी. साथ ही जीविका के 1680 संकुल स्तरीय संघों पर 200-200 महिलाएं जुटेंगी. पहली किस्त की राशि खेती, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई-बुनाई और छोटे व्यापार शुरू करने के लिए दी जाएगी.

आवेदनों की संख्या 1 करोड़ पार

अब तक 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा जीविका दीदियों ने योजना के लिए आवेदन किया है. इसके अलावा 1 लाख 40 हजार महिलाओं ने समूह से जुड़ने की इच्छा जताई है. शहरी क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ रही हैं, जहां 4 लाख 66 हजार जीविका दीदियों और 4 लाख 4 हजार से अधिक शहरी महिलाओं ने आवेदन किया है.

इसे भी पढ़ें-

पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें

पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें

अचानक बिहार पहुंचने जा रहे हैं अमित शाह, क्या राजनीति में आने वाला है नया मोड़?

AI वीडियो पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- किसी मां को राजनीति में घसीटना गलत

बीजेपी को जन सुराज का समर्थन, PK बोले-कांग्रेस अभद्रता पर माफी मांगे

बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

अन्य संबंधित खबरें: